जानिये, न्यू मॉम कल्कि कैसे कर रही है बेटी Sappho और वर्किंग लाइफ को मैनेज

author-image
Swati Bundela
New Update

बेटी के जन्म के बाद कल्कि की ज़िन्दगी में आया बदलाव (Kalki Koechlin life struggle after giving birth):

Advertisment

इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में, काम पर लौटने का एक्सपीरियंस शेयर किया - थकी हुई, चिंतित, अधूरी नींद और शॉट्स के बीच में अपनी बच्ची को खिलाने के लिए दौड़ती हुई मैं। हालाँकि, उन्होंने इसके साथ ये भी बताया कि कैसे समय बीतने के साथ, उनका perspective बदला है और वह अब पहले से कहीं ज्यादा आभारी हैं।
कल्कि ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं शायद ही सोई थी, थकी हुई, चिंतित और anti-social बन चुकी हूँ , क्योंकि मुझे शॉट्स के बीच में अपनी बेटी को खिलाने के लिए वैन में वापस जाना होता है।"

7 फरवरी,को बेबी गर्ल को दिया था जन्म


7 फरवरी, 2020 को कल्कि और उनके पार्टनर, गाइ हर्शबर्ग (Guy Hershberg) ने अपने पहले बच्चे, Sappho का स्वागत किया। HT Brunch के साथ एक इंटरव्यू में, कल्कि ने अपनी बेटी Sappho के नाम के पीछे वजह बताते हुए कहा कि "मैंने एक ऐसा नाम चुना है जो किसी भी जेंडर के लिए काम करता है और यह गे को भी रिप्रेजेंट करता है क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे के पास अपना जेंडर और आइडेंटिटी खुद चुनने का फ्रीडम हो। "

कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स


कल्कि बॉलीवुड में आखिरी बार ज़ोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी गली बॉय में नज़र आई थी। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आई थीं। इसके अलावा कल्कि को आखिरी बार OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'Paava Kadhaigal' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट , रमन भारद्वाज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'स्कॉलरशिप' है।
Kalki Koechlin life struggle after giving birth एंटरटेनमेंट