Advertisment

Kamya Punjabi Joins Politics: टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी एक्टिंग के बाद लेंगी राजनीति में एंट्री 

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Kamya Punjabi Joins Politics:  फिल्म इंडस्ट्री के काफी लोग राजनीति से जुड़ रहे हैं। बहुत से एक्टर्स और एक्ट्रेसेज ने एक्टिंग को छोड़कर राजनीति में कदम रखा है। आज हम मशहूर टीवी एक्ट्रेस और एक पूर्व बिग बॉस की प्रतियोगी काम्या पंजाबी की बात करेंगे। काम्या राजनीति में हिस्सा लेना चाहती हैं। काम्या पंजाबी अपने बिंदास अंदाज और आउटस्पोकेन पर्सनेलिटी की वजह से जानी जाती हैं। एक रिपोर्ट से जरिए पता चला है की काम्या पंजाबी ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया है लेकिन इससे जुड़ी कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की है। 

कौन है काम्या पंजाबी ? 

काम्या पंजाबी एक टीवी एक्ट्रेस है। काम्या पंजाबी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात 2001 में की थी। काम्या पंजाबी कई सीरियलों में नजर आई हैं और वह ज्यादातर नकारात्मक किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। काम्या ने लोकप्रियता हासिल की थी बनो, मैं तेरी दुल्हन, शक्ति अस्तित्व के एहसास की। काम्या पंजाबी बिग बॉस सीजन 13 में नजर आई थीं जिसमे उनके बोल्ड और बिंदास पर्सनेलिटी और अपना पक्ष करने के तरीके ने लोगों का दिल जीत लिया था। काम्या पंजाबी के करियर में सबसे लोकप्रिय शो शक्ति रहा है जिसका पैक अप हाल ही में हुआ है। 

Advertisment

काम्या क्यों ज्वाइन करना चाहती हैं राजनीति? 

काम्या पंजाबी एक्टिंग के अलावा भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लोगों के, मीडिया हाउस के काफी चर्चे में रहती हैं। काम्या पंजाबी हमेशा कहती थी, मैं राजनीति में रहना चाहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि राजनीति करियर का बुरा विकल्प नहीं है। यह सबसे चुनौतीपूर्ण और मेहनती करियर विकल्पों में से एक है जो न केवल किसी की ताकत बल्कि व्यक्ति के व्यक्तित्व का भी परीक्षण करता है। काम्या अपने काम की वजह से राजनीति में पहले कदम नहीं रख सकी। और अब जब काम्या पंजाबी का सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की, खतम हो गया है तो वह अपना कदम अब राजनीति की ओर बढ़ा सकती है बिना किसी परेशानी के। 

काम्या पंजाबी ने कहा है, 

Advertisment




मैं महिलाओं के खिलाफ होने वाले हरासमेंट को खत्म करना चाहता हैं। महिलाएं एक बड़ा जीवन जीने के लिए पैदा होती हैं। मैं नहीं चाहता कि कोई अपने परिवार, समाज या किसी का शिकार हो। उन्हें निडर होकर जीवन जीने की जरूरत है। काम्या हमेशा से देश के लिए कुछ करना चाहती थी और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मुद्दों पर काम करना चाहती हैं। 





Advertisment

क्यों चुना काम्या पंजाबी ने कांग्रेस पार्टी को? 

काम्या ने बताया था की वो हमेशा से पॉलिटिक्स को ज्वाइन करती थी लेकिन काम की वजह से उन्हें समय नहीं मिल पाया। काम्या पंजाबी ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया है। काम्या पंजाबी के दोस्त और पूर्व बिग बॉस के प्रतियोगी तहसीन पूनावाला जो की पॉलिटिकल एनालिस्ट हैं, उनकी सलाह ली थी और तहसीन ने काम्या को गाइड किया था राजनीति के बारे में।



एंटरटेनमेंट
Advertisment