New Update
/hindi/media/post_banners/rgf1fEW94gsqXlfyrVoA.jpg)
Kangana Ranaut new look from Tejas in hindi
इस फिल्म में कंगना एक एयर फाॅर्स पायलट का किरदार निभाती नज़र आएंगी। यह फ़िल्म भारतीय वायु सेना के पायलट की साहसी यात्रा के बारे में बताती है जिसे कंगना रनौत द्वारा चित्रित किया जा रहा है। फ़िल्म 'तेजस' 2016 में भारतीय वायु सेना में महिलाओं को फाइटर पायलट्स की भूमिकाओं में शामिल करने वाली ऐतिहासिक घटना से प्रेरणा लेती है। इस घटना के साथ, भारतीय वायु सेना महिलाओं को फाइटर पायलट्स की भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली रक्षा सेना बन गई।
अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' को लेकर मुंबई मिरर से बातचीत करते हुए कंगना ने कहा था - ''बहुत बार, हमारी बहादुर महिलाओं द्वारा यूनिफार्म में किए गए बलिदान सराहे नहीं जाते हैं। और राष्ट्र द्वारा उन हीरोज़ पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है।'' कंगना आगे कहती हैं - ''तेजस एक ऐसी फिल्म है, जहां मुझे वायु सेना के एक ऐसे पायलट की भूमिका निभाने का सम्मान मिला है जो देश को खुद से पहले रखती है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के साथ आज के युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना पैदा होगी।''
साथ-ही कंगना ने कहा - ''शूटिंग शुरू होने से पहले मुझे इसके लिए बहुत ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी। मेरे डायरेक्टर ने प्रोफेशनल ट्रेनर्स को बोर्ड पर लाने का फैसला किया है। मैं हमेशा से एक सैनिक का रोल प्ले करना चाहती थी और बचपन से ही डिफेन्स फोर्सेज की और आकर्षित रही हूँ। ” Kangana Ranaut new look from Tejas in hindi
इस फिल्म में कंगना एक एयर फाॅर्स पायलट का किरदार निभाती नज़र आएंगी। यह फ़िल्म भारतीय वायु सेना के पायलट की साहसी यात्रा के बारे में बताती है जिसे कंगना रनौत द्वारा चित्रित किया जा रहा है। फ़िल्म 'तेजस' 2016 में भारतीय वायु सेना में महिलाओं को फाइटर पायलट्स की भूमिकाओं में शामिल करने वाली ऐतिहासिक घटना से प्रेरणा लेती है। इस घटना के साथ, भारतीय वायु सेना महिलाओं को फाइटर पायलट्स की भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली रक्षा सेना बन गई।
अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' को लेकर मुंबई मिरर से बातचीत करते हुए कंगना ने कहा था - ''बहुत बार, हमारी बहादुर महिलाओं द्वारा यूनिफार्म में किए गए बलिदान सराहे नहीं जाते हैं। और राष्ट्र द्वारा उन हीरोज़ पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है।'' कंगना आगे कहती हैं - ''तेजस एक ऐसी फिल्म है, जहां मुझे वायु सेना के एक ऐसे पायलट की भूमिका निभाने का सम्मान मिला है जो देश को खुद से पहले रखती है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के साथ आज के युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना पैदा होगी।''
साथ-ही कंगना ने कहा - ''शूटिंग शुरू होने से पहले मुझे इसके लिए बहुत ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी। मेरे डायरेक्टर ने प्रोफेशनल ट्रेनर्स को बोर्ड पर लाने का फैसला किया है। मैं हमेशा से एक सैनिक का रोल प्ले करना चाहती थी और बचपन से ही डिफेन्स फोर्सेज की और आकर्षित रही हूँ। ” Kangana Ranaut new look from Tejas in hindi