Thalaivii Film Release Date : कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी कब रिलीज़ होने वाली है?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इस फिल्म में अरविन्द स्वामी AIADMK लीडर MGR का रोल प्ले कर रहे हैं। MGR का नाम हमेशा जयललिता की लव लाइफ और इंस्पिरेशन से जोड़ा जाता है। यह फिल्म के डायरेक्टर AL विजय हैं और इस में कई स्टार्स जैसे भाग्यश्री, नस्सर और मधु भी हैं।

थिएटर्स कंगना की फिल्म थलाइवी रिलीज़ करने से क्यों मना कर रहे हैं?

Advertisment

टीज़र में एक वॉयसओवर भी है जो हमें बताता है कि कैसे जयललिता ने फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति दोनों में इतिहास बनाया और महिला नेता थलाइवी ’के रूप में तमिलनाडु राज्य का भाग्य बदल दिया। जब से दो साल से कोरोना आया है तबसे ही ज्यादा मूवी थिएटर में लॉकडाउन के कारण से रिलीज़ नहीं हो पायी हैं। अगर थलाइवी रिलीज़ होती है तो यह तीसरी मूवी होगी बेल बॉटम और चेहरे के बाद। कोरोना के चलते थिएटर्स को बहुत नुकसान हुआ है और वो अच्छे से अच्छे ऑफर्स कंगना द्वारा देने के बाद भी इस फिल्म को रिलीज़ करने के लिए राज़ी नहीं हो रहे हैं।
Advertisment

Thalaivii Film Release Date


कंगना की आने वाली फिल्म थलाइवी जो कि साउथ की सुपरस्टार जयललिता पर बनी है 10 सितम्बर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इससे पहले यह फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज़ करने के लिए तय किया गया था लेकिन यह तभी से डिले होती आ रही है।
Advertisment

यह फिल्म तीन भाषाओँ में रिलीज़ होगी तमिल, तेलुगु और हिंदी। हिंदी थिएटर में रिलीज़ होने के 2 हफ्ते बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किए जाएगी। इसके बाद यह तमिल और तेलुगु थिएटर में 4 हफ्ते के लिए रहेगी और फिर नेटफ्लिक्स पर आजाएगी।
न्यूज़