Kangana Ranaut Upcoming Films: कंगना रनौत आएंगी सीता के किरदार में नज़र, जानिए इनकी आने वाली फिल्में

author-image
Swati Bundela
New Update


फिल्म के डायरेक्टर अलौकिक देसाई हैं और निर्माता सलोनी शर्मा हैं। दोनों ही कंगना को सीता के रूप में बड़े परदे पर देखने का इंतज़ार कर रहे हैं। सलोनी ने कहा कि वो कंगना को काफी पसंद करती हैं, इसीलिए उन्होंने अपनी फिल्म ‘सीता-द इनकर्नेशन’ के लिए सीता की भूमिका में कंगना का चुनाव किया।

कंगना रनौत की कौन कौन सी फिल्में आने वाली हैं? Kangana Ranaut Upcoming Films

Advertisment

इसके अलावा कंगना कई और प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं। हाल में ही इनकी फिल्म थलाइवी रिलीज़ हुई जो कि तमिल नाडु की चीफ़ मिनिस्टर जयललिता के ऊपर बनी थी। कंगना ने हाल में ही इनकी फिल्म धाकड़ की शूटिंग भी खत्म की है। अब यह तेजस के लिए काम कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना एक एयर फाॅर्स पायलट का किरदार निभाती नज़र आएंगी। यह फ़िल्म भारतीय वायु सेना के पायलट की साहसी यात्रा के बारे में बताती है जिसे कंगना रनौत द्वारा चित्रित किया जा रहा है। फ़िल्म ‘तेजस’ 2016 में भारतीय वायु सेना में महिलाओं को फाइटर पायलट्स की भूमिकाओं में शामिल करने वाली ऐतिहासिक घटना से प्रेरणा लेती है।

अब यह "सीता द इंकार्नेशन" और तेजस के लिए शूट कर रही हैं। सीता एक महिला की निड़रता, ताकत और मजबूती को दिखाने वाली फिल्म होगी और यह महिलाओं के लिए बराबरी को लेकर बनेगी। यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी और इस में पूरी रामायण को सीता के एंगल से दिखाया जाएगा।
एंटरटेनमेंट