करण मेहरा और हिमांशी पाराशर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिमिट किये कमैंट्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

करण के साथ हिमांशी की डेटिंग की अफवाहें उसके बाद से ही आ रही हैं। जहां करण ने अपनी पत्नी पर झूठे आरोपों के साथ फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया, वहीं निशा रावल ने मेहरा पर बेवफाई का आरोप लगाया है।

दोनों की कौनसी चैट हो रही है इंटरनेट पर वायरल ?

Advertisment

करण और निशा रावल के बीच विवाद के बाद, करण और उनकी co-actor हिमांशी पाराशर के बीच एक पुरानी चैट इंटरनेट पर सामने आई थी। इन दोनों को पंजाबी शो मावन थंडियां चव्हाण (Maavan Thandian Chaavan) में एक साथ देखा गया था।
Advertisment

कुछ टाइम पहले हिमांशी ने शो की बिहाइंड थे सीन एक क्लिप शेयर की थी। इसमें दिखाया गया है कि हिमांशी के गिरने के बाद करण उसे उसके पैरों पर खड़ा होने में मदद करते है। हिमांशी ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, “करण कहते हैं कि मैं एक डाउन टू अर्थ व्यक्ति हूं। @realkaranmehra मुझे पता है कि यह लंगड़ा है”।

करण मेहरा ने इस पोस्ट पर कमेंट में जवाब दिया था, "मैंने कहा था 'इतना भी नहीं गिरना चाहिए की आप जमीन पर आ जाओ'"। फिर हिमांशी ने उनके इस कमेंट के रिप्लाई में कहा "आपके लिए हम कहीं भी गिर जाएंगे करण जी"।
Advertisment


कई यूज़र्स ने अब इस बातचीत को जांच के दायरे में रखा है और बैकलैश के कारण, दोनों कलाकारों ने इंस्टाग्राम पर अपनी "कमेंट" सेक्शन लो "लिमिटेड' करदिया है। अब उनके फॉलोवर्स के अलावा कोई भी यूजर उनकी पोस्ट पर कमेंट नहीं कर पाएगा।
Advertisment

हिमांशी पाराशर कौन हैं ?


हिमांशी पाराशर ने FBB फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2018 का खिताब जीता है। उन्होंने "मिस एक्टिव" और "मिस बॉडी ब्यूटीफुल" का खिताब भी जीता है। वह कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो जैसे कि दिला मेरेया और पोजेसिव में दिखाई दे चुकी हैं।
Advertisment
करण मेहरा हिमांशी पाराशर इंस्टाग्राम लिमिट कमैंट्स 

 
एंटरटेनमेंट