Exclusive! करीना कपूर खान के दूसरे बेटे जहांगीर की फर्स्ट फोटो हुई वायरल ,ऐसा दिखता है सैफ -करीना का बेटा

author-image
Swati Bundela
New Update


Kareena Kapoor baby Jehangir Photo: करीना कपूर अपने दूसरे बेटे के नाम को ले के सुर्खियों में बनी ही हुई थी ,कि वही अब उनसे जुड़ी एक और exclusive खबर हम ले के आए है। करीना -सैफ के दूसरे बेटे जहांगीर के जन्म के बाद से ही उनके फैंस को उनकी पहली फोटो का बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन अब आपका इंतज़ार ख़त्म होता है क्योंकि करीना के दूसरे बेटे की पहली फोटो सामने आ गई है।

Advertisment

ETtimes ने शेयर की सैफ करीना के बेटे की फर्स्ट फोटो। यहाँ देखे Kareena Kapoor baby Jehangir Photo:

Kareena Kapoor baby Jehangir Photo: रणधीर कपूर के घर में जाते हुए सैफ की गोदी में नज़र आए जहांगीर

रणधीर कपूर के घर पहुँचते ही पापराज़ी ने उनके नन्हे बच्चे की एक प्यारी सी अपने कैमरे में कैप्चर कर ली है। तस्वीरों में सैफ अली खान को कार के बाहर बच्चे को गोदी में ले जाते हुए देखा जा सकता है। बेबी जहांगीर ने लैवेंडर रंग की पोशाक पहनी हुई थी, जबकि वह अपने आस-पास के लोगों को देख रहा था। घर के पास मम्मी करीना कपूर खान के साथ उनके बड़े भाई तैमूर भी नजर आए।

Advertisment

क्या करीना कपूर खान के छोटे बेटे का नाम जहांगीर है ?

खान की प्रेगनेंसी बुक पब्लिश हो चुकी है और बुक के माध्यम से उन्होंने अपने बच्चे के नाम की ओर इशारा किया है। उसने अपनी किताब की एक तस्वीर के कैप्शन में अपने बेटे को ‘जहांगीर’ (Jehangir) कहा। जहांगीर एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ है ‘जो दुनिया को जीत लेता है’। यहां पढ़े पूरी खबर। 

बेटे के जहांगीर नाम को लेकर ट्रॉल्स के निशाने पर आई करीना

करीना कपूर के दूसरे बेटे के नाम पर अबतक कपल ने खुद मोहर नहीं लगाई है। लेकिन उनके बेटे के नाम की इस खबर ने उन्हें ट्विटर पर ट्रॉल्स के निशाने पर ला दिया है। करीना ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। यह दूसरी बार है जब कपल को अपने बच्चे के नाम पर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अब उनके दूसरे बच्चे के नाम की खबरों के साथ, बैकलैश वापस शुरू हो गया है। यहां देखे सोशल मीडिया पर लोगो का रिएक्शन।

Kareena Kapoor baby Jehangir Photo


एंटरटेनमेंट