Advertisment

Kareena Kapoor Marriage Anniversary: करीना कपूर ने सैफ अली खान को दुनिया का सबसे हैंडसम कहा और शादी की बधाइयां दीं

Kareena Kapoor Marriage Anniversary - एक्ट्रेस करीना कपूर और पति सैफ अली खान इनकी शादी की 9th मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं। करीना ने इस मौके पर सैफ अली खान को शादी की बधाइयां देने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इन्होंने इनकी और सैफ की एक पुरानी फोटो पोस्ट की और लिखा " एक बार की बात है जब ग्रीस में एक सूप का कटोरा और हम थे और यहीं हमारी लाइफ बदल गयी। इसके बाद इन्होंने लिखा दुनिया के सबसे हैंडसम इंसान को हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।

Advertisment

Kareena Kapoor Marriage Anniversary

इनके यह पोस्ट करने के बाद से सभी सेलिब्रिटीज और फैंस इनको शादी की बधाइयां दे रहे हैं। करीना की बहन करिश्मा ने लिखा पॉवर कपल, इसके अलावा कटरीना कैफ ने भी इनको बधाइयां दीं , सैफ की बहन साबा ने लिखा " Aww माशा अल्लाह हैप्पी एनिवर्सरी।

सभी लोग इनके साथ फोटो पोस्ट करके भी इनको बधाइयां दे रहे हैं जैसे कि साबा पटौदी और करिश्मा कपूर। करीना ने और सैफ ने एक दूसरे से 2016 में शादी की थी और तरीक 12 अक्टूबर थी। अब करीना और सैफ के दो बेटे भी हैं जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है।

Advertisment

कुछ समय पहले सोहा का बर्थडे था और इन्हें भी करीना ने खास अंदाज़ में विश किया था। करीना कपूर ने सोहा और कुणाल की शादी से एक तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन डाला, कि, “जब मैं मालदीव में उनके साथ अपनी पहली छुट्टी पर गई थी, तब वहां मैंने सोहा को एक गिलास पानी में चिकन धोते हुए देखा (एक्स्ट्रा मसाला हटाने के लिए) और फिर नोर्मल्ली उसे खा लिया। मुझे पता था कि वह एक कूल वीमेन हैं! और… @sakpataudi तुम को जान कर अच्छा लगा। जन्मदिन मुबारक हो, भाभी की तरफ से ननद को ढेर सारा प्यार। पी.एस. मुझे लगता है कि हम सभी इस तस्वीर में बहुत अच्छे लग रहे हैं और इसलिए ये इंस्टाग्राम पर हैं।”

 







#एंटरटेनमेंट
Advertisment