जानें, करीना कपूर खान की दी 5 पैरेंटिंग टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। बेबी बॉय के दुनिया में आते ही तैमूर अली खान बड़े भाई बन गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने सैफ अली खान और करीना को ढेरों बधाइयां दी। तो वहीं कई सेलेब्रिटीज ने भी इस कपल को अपनी शुभकामनाएँ भेजी। करीना कपूर खान ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान खुद पर काफी ध्यान दिया। उन्होंने नियमित योग और एक्सर्साइज़ से खुद को जोड़ कर रखा। साथ ही, अपने इस रूटीन को लोगों के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर भी किया। kareena kapoor parenting tips in hindi 

करीना कपूर खान की पर्सनालिटी हर किसी को काफी आकर्षित करती है। और करे भी क्यों ना, वो हर चीज़ को लेकर अपना इतना ध्यान जो रखती हैं। करीना न सिर्फ अपना ध्यान रखती हैं, बल्कि अपने बेटे तैमूर को लेकर भी वो हमेशा सतर्क रहती हैं। और लाजिम है कि नए बेबी की भी करीना बेहतरीन परवरिश करेंगी। करीना से हर इंटरव्यू में पैरेंटिंग को लेकर, कई प्रश्न पूछे जाते हैं। और करीना लोगों को अपने पैरेंटिंग टिप्स देने से कभी नहीं कतराती। नीचे करीना के दिए 5 पैरेंटिंग टिप्स बताए गए हैं, इनको अपनाकर आप भी अपने बच्चे की बेहतरीन परवरिश कर सकती हैं।

1. ब्रैस्ट मिल्क है बेहद जरूरी


करीना कपूर खान नवजात बच्चे के लिए ब्रैस्ट मिल्क को सबसे अच्छा बताती हैं। करीना कपूर कहती हैं - ''नवजात बच्चे को वो दें जो उनके लिए सबसे उचित है, यानि ब्रैस्ट मिल्क। नवजात बच्चों को जन्म के शुरुवाती घंटो से ही स्तनपान करवाना चाहिए। यहाँ तक कि नवजात शिशुओं को सिर्फ और सिर्फ माँ का दूध ही दें और कुछ नहीं।'' kareena kapoor parenting tips in hindi 

2. अंधविश्वास से बना लें दूरी


करीना मानती हैं कि नए बने माता-पिता को अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए। माता-पिता को अंधविश्वास छोड़कर, बच्चे की डिलीवरी और आगे भी उसकी नियमित देख-रेख के लिए प्रशिक्षित डॉक्टर के सम्पर्क में रहना चाहिए। ऐसा करने से माँ और बच्चे दोनों ही सुरक्षित रहते हैं।

3. पिता का होना भी, माँ जितना ही जरूरी है


करीना का मानना है कि जैसे बच्चे के लिए माँ जरूरी होती है, ठीक उसी प्रकार बच्चे के लिए पिता का होना भी जरूरी होता है।

4. माँ को बनना पड़ता है multi-tasking


नई बनी माओं के लिए करीना कहती हैं कि उनका बहु कार्यण (multi-tasking) होना बेहद जरूरी है।

5. माँ खुश तो बच्चा खुश


अपने एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान कहती हैं की नई बनी माओं को खुश रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर माँ खुश रहेगी तभी बच्चा भी खुश रह पाएगा। माँ और बच्चे का एक बेहद खास रिश्ता होता है, दोनों के ही मूड का एक-दूसरे पर असर पड़ता है। kareena kapoor parenting tips in hindi 
kareena kapoor parenting tips in hindi