किम कार्दशियन के मेट गाला के लुक ने किया करीना कपूर को कंफ्यूज

author-image
Swati Bundela
New Update


Kareena kapoor's reaction on kim kardashian met gala look 2021: किम कार्दशियन हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहीं हैं। चाहे वह रेड कार्पेट इवेंट हो या बच्चों के साथ कोई आउटिंग का दिन। किम हमेशा सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहीं हैं। कुछ यही हुआ इस बार के मेट गाला 2021 में। अपने क्विर्की अंदाज़ के लिए शुर्खिया बटोरती किम ने बॉलीवुड में भी हलचल मचा दी है। आईये जाने किम कार्दशियन के अजीब-गरीब ऑउटफिट और लुक पर करीना कपूर का रिएक्शन-

kareena kapoor's reaction on kim kardashian met gala look 2021

Advertisment

करीना कपूर इन दिनों अपने दोनों बच्चों को लेकर काफी बिजी हैं। कभी-कभी भूले भटके करीना मीडिया से रूबरू हो तो जाती हैं लेकिन प्रेगनेंसी के बात उन्होंने इंडस्ट्री और काम से ब्रेक ले लिया है। लेकिन करीना बाकायदा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और हर छोटी बड़ी उपदटेस को अपने फैंस से साझा करने में देर नहीं करतीं। चाहे अपनी लाइफ की हलकी सी झलक दिखानी हो या किसी ट्रेंड को फॉलो करना हो, करीना कहीं भी पीछे नहीं रहतीं।

हाल ही में, किम कार्दशियन के मेट गाला लुक को लेकर करीना ने अपना रिएक्शन इंस्टाग्राम स्टोरी से फैंस के साथ शेयर किया।

किम कार्दशियन के लुक से करीना हुई कंफ्यूज, पूछा- "ये क्या हो रहा है?"

इस बार मेट गाला 2021 में किम कार्दशियन के ही चर्चे हो रहे हैं। टीवी स्टार किम, रेड कार्पेट पर सिर से पैर तक पूरी तरह से काले रंग की ड्रेस में आयीं। किम ने कर्व ब्लैक बॉडीसूट के ऊपर एक टी-शर्ट ड्रेस पहनी थी और अपने बालों को एक लंबी पोनीटेल में बांधा था।
जिसे देखने के बाद, करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर किम की मेट गाला लुक वाली फोटो डाली जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- "क्या हो रहा है?" इसके बाद कंफ्यूज वाली एक इमोजी भी लगा दी।


Advertisment

वैसे करीना अकेली नहीं हैं जो किम के आउटफिट को देखकर कंफ्यूज हो गईं। बल्कि किम के मेट गाला लुक के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है और मीम्स भी बनाये जा रहें हैं। किसी ने ट्विटर पर किम की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि- "शायद उसे एक pimple है, जिसे वो छुपाने कि कोशिश कर रही है। "


हालाँकि, इस साल कोविड के प्रोटोकॉल और वैक्सीनेशन प्रोसेस की वजह से मेट गाला रेड कार्पेट पर कोई इंडियन सेलिब्रिटी नहीं दिखाई दिया।


एंटरटेनमेंट