Kareena Never Approached For Sita: बेफ़िजूल में ट्रोल हुई करीना, मेकर्स ने कहा कंगना ही थी सीता के रोल के लिए उनकी चॉइस

author-image
Swati Bundela
New Update
कंगना रनौत साइन कर ली गई हैं।

मेकर्स ने कहा कंगना ही थी सीता के रोल के लिए उनकी चॉइस


मेकर्स का कहना है कि यह झूठ था कि वह पहले करीना के पास भी ऑफर लेकर गए थे। इनका कहना है कि लोग ने अपने आगे ऐसा अनुमान लगा लिया था कि इस बड़ी फिल्म के लिए करीना कपूर और दीपिका पादुकोण को कांटेक्ट किया गया है।

फिल्म ‘थलाईवी’ से दर्शकों का दिल जीतने के बाद कंगना अब अपनी आने वाली फिल्म ‘सीता-द इनकर्नेशन’ में सीता की भूमिका में नज़र आने वाली हैं। ये फिल्म एसएस स्टूडियो के तहत बन रही है। सीता फिल्म के रोल को लेकर करीना का नाम फिल्म निर्माता फाइनल करना चाहते थे लेकिन करीना इसके लिए ज्यादा पैसे डिमाडं कर रही थीं और इसको लेकर बहुत कंट्रोवर्सी भी हुई थी।

सीता फिल्म के डाइरेक्टर ने क्या कहा है?


फिल्म के डायरेक्टर अलौकिक देसाई हैं और निर्माता सलोनी शर्मा हैं। दोनों ही कंगना को सीता के रूप में बड़े परदे पर देखने का इंतज़ार कर रहे हैं। सलोनी ने कहा कि वो कंगना को काफी पसंद करती हैं, इसीलिए उन्होंने अपनी फिल्म ‘सीता-द इनकर्नेशन’ के लिए सीता की भूमिका में कंगना का चुनाव किया।

अब यह “सीता द इंकार्नेशन” और तेजस के लिए शूट कर रही हैं। सीता एक महिला की निड़रता, ताकत और मजबूती को दिखाने वाली फिल्म होगी और यह महिलाओं के लिए बराबरी को लेकर बनेगी। यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी और इस में पूरी रामायण को सीता के एंगल से दिखाया जाएगा।
एंटरटेनमेंट