कर्नाटक सेक्स सीडी वाली औरत लापता : कर्नाटक के कथित सेक्स सीडी कांड में पूर्व जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली संग दिखाई देने वाली औरत 2 मार्च से गायब है। लड़की के पिता ने मंगलवार रात को बेलगावी के एपीएमसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि इस वीडियो के मीडिया में आने के बाद उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया है। परिवार का यह भी मानना है कि लड़की की जान को खतरा है। कर्नाटक : सेक्स सीडी औरत गुमशुदा
परिवार वालों की शिकायत के बाद कर्नाटक पुलिस ने आईपीसी (इंडियन पैनल कोड) की धारा 363, 368, 343, 346, 354 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में लग गई है।
पुलिस वालों का कहना है कि उन्होंने सभी जगह पर उस महिला के गुमशुदा होने के नोटिस चिपका दिए हैं और लिखा है अगर महिला वापस आ कर अपना स्टेटमेंट देगी तो उसे पूरी सुरक्षा दी जाएगी। पुलिस कर्मचारियों ने महिला को ईमेल भी भेजा था पर उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
कर्नाटक सेक्स सीडी वाली औरत लापता : केस के बारे में अन्य बातें
यह कहा जा रहा है कि वह महिला तभी से गायब है जब से कर्नाटक की लोकल मीडिया ने 2 मार्च को इस कथित सेक्स टेप का वीडियो वायरल कर दिखाया था, जिसमें उसे और रमेश जारकीहोली को साथ पाया गया। 14 मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित महिला सरकार से सुरक्षा की दरकार कर रही है। वह कहती हुई नजर आती है कि मेरी गरिमा और मर्यादा तो वैसे ही जा चुकी है….. मेरे माता-पिता ने खुद को दो बार मारने का प्रयास किया और मैंने स्वयं ने भी अपने आपको तीन से चार बार मारने का प्रयास किया है। कर्नाटक : सेक्स सीडी औरत गुमशुदा
महिला ने जारकीहोली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रमेश जारकीहोली ने उसे काम देने का वायदा किया था और फिर यह सब करके वीडियो रिलीज कर दिया। लड़की के मां-बाप ने पुलिस कंप्लेंट में कहा कि लड़की को उसकी पीजी (बेंगलुरु) से अगवा किया गया है।
कर्नाटक सेक्स सीडी कांड में नाम आने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रमेश जारकीहोली ने मंगलवार को कहा कि इस सीडी में कोई सच्चाई नहीं है, यह एक साजिश है, मैं निर्दोष हूं। अपने इस्तीफे के बारे में बताते हुए पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ने कहा कि मुझे हाईकमान से भी यह कहा गया कि ऐसा करने (इस्तीफा देने) से कानूनी मदद मिल सकती है, तब भी मैंने कहा- मैं इससे लड़ूंगा, मीडिया ने मुझे खलनायक और नायक बनाया, इस्तीफा मेरा फैसला है।