Advertisment

कर्नाटक : सेक्स सीडी वाली औरत गुमशुदा, पिता ने अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

कर्नाटक सेक्स सीडी वाली औरत लापता : कर्नाटक के कथित सेक्स सीडी कांड में पूर्व जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली संग दिखाई देने वाली औरत 2 मार्च से गायब है। लड़की के पिता ने मंगलवार रात को बेलगावी के एपीएमसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि इस वीडियो के मीडिया में आने के बाद उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया है। परिवार का यह भी मानना है कि लड़की की जान को खतरा है। कर्नाटक : सेक्स सीडी औरत गुमशुदा





Advertisment




परिवार वालों की शिकायत के बाद कर्नाटक पुलिस ने आईपीसी (इंडियन पैनल कोड) की धारा 363, 368, 343, 346, 354 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में लग गई है।

Advertisment






Advertisment



पुलिस वालों का कहना है कि उन्होंने सभी जगह पर उस महिला के गुमशुदा होने के नोटिस चिपका दिए हैं और लिखा है अगर महिला वापस आ कर अपना स्टेटमेंट देगी तो उसे पूरी सुरक्षा दी जाएगी। पुलिस कर्मचारियों ने महिला को ईमेल भी भेजा था पर उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।



Advertisment






Advertisment

कर्नाटक सेक्स सीडी वाली औरत लापता : केस के बारे में अन्य बातें





Advertisment




यह कहा जा रहा है कि वह महिला तभी से गायब है जब से कर्नाटक की लोकल मीडिया ने 2 मार्च को इस कथित सेक्स टेप का वीडियो वायरल कर दिखाया था, जिसमें उसे और रमेश जारकीहोली को साथ पाया गया। 14 मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित महिला सरकार से सुरक्षा की दरकार कर रही है। वह कहती हुई नजर आती है कि मेरी गरिमा और मर्यादा तो वैसे ही जा चुकी है….. मेरे माता-पिता ने खुद को दो बार मारने का प्रयास किया और मैंने स्वयं ने भी अपने आपको तीन से चार बार मारने का प्रयास किया है। कर्नाटक : सेक्स सीडी औरत गुमशुदा









महिला ने जारकीहोली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रमेश जारकीहोली ने उसे काम देने का वायदा किया था और फिर यह सब करके वीडियो रिलीज कर दिया। लड़की के मां-बाप ने पुलिस कंप्लेंट में कहा कि लड़की को उसकी पीजी (बेंगलुरु) से अगवा किया गया है।









कर्नाटक सेक्स सीडी कांड में नाम आने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रमेश जारकीहोली ने मंगलवार को कहा कि इस सीडी में कोई सच्चाई नहीं है, यह एक साजिश है, मैं निर्दोष हूं। अपने इस्तीफे के बारे में बताते हुए पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ने कहा कि मुझे हाईकमान से भी यह कहा गया कि ऐसा करने (इस्तीफा देने) से कानूनी मदद मिल सकती है, तब भी मैंने कहा- मैं इससे लड़ूंगा, मीडिया ने मुझे खलनायक और नायक बनाया, इस्तीफा मेरा फैसला है।



न्यूज़ सोसाइटी
Advertisment