/hindi/media/post_banners/WzjxbIBLCeHnHdJH96cI.jpg)
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ विक्की कौशल को लेकर हमेशा अफवाह में रही हैं। ये दोनों अक्सर साथ में पप्स द्वारा स्पॉट किये गए हैं। कल संडे को विक्की कौशल का जन्मदिन था और कटरीना ने इनकी पुरानी फोटो जो कि शायद "उरी-सर्जिकल स्ट्राइक " फिल्म से है । कैटरीना विक्की कौशल बर्थडे
कैटरीना कैफ ने कैसी पोस्ट की ?
कैटरीना के ये फोटो उनके इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाली थी और इस फोटो में विक्की बहुत ही प्यारी स्माइल दे रहे हैं। इस फोटो के बैकग्राउंड में इंडियन आर्मी भी दिख रही है।
कैटरीना कैफ ने स्टोरी पर क्या लिखा था ?
कैटरीना ने फोटो डाली थी और उस पर हैप्पी बर्थडे का गिफ दाल था। इसके अलावा इन्होने उस पर लिखा था हैप्पी बर्थडे और विक्की कौशल को टैग किया था और लिखा था ऐसे ही हमेशा हस्ते रहो।
कैटरीना और विक्की अभी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर सामने नहीं आये हैं लेकिन इनके सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिये ये हमेशा कुछ न कुछ हिंट देते रहे हैं। कुछ समय पहले ही कैटरीना की विक्की के हूडि में फोटो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गयी थी।
कैटरीना कैफ आगे कौन सी फिल्म में नज़र आने वाली हैं ?
कैटरीना अभी इनकी फिल्म " टाइगर 3" की तैयारी कर रही हैं। ये फिल्म इनकी सलमान खान के साथ होगी। इसके अलावा इनकी एक और फिल्म ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ आने वाली है जिसका नाम है " फ़ोन भूत "।
कैटरीना कैफ का वर्कआउट वीडियो हुआ था वायरल
इस वीडियो को कैटरीना ने उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस में वो बहुत जबरजस्त वर्क आउट करती दिख रही थीं। वीडियो में ऐसा देखा जा रहा है कि उनको ट्रैन उनका अफवा उड़े बॉयफ्रेंड विक्की कौशल का ट्रेनर कर रहा था। इस वीडियो में वो जमकर पसीना बहा रही थीं । इस वीडियो में वो बहुत अलग अलग तरीके के वर्क आउट कर रही थीं ।
Image Credit : Katrina Kaif Instagram