/hindi/media/post_banners/iUfkS2EmpIrO1YlQhYR5.jpg)
Katrina Kaif Sisterhood Post: कैटरीना कैफ की शादी के फोटोज़ से सभी का मन नहीं भर पा रहा है। यह शादी के दिन 9 दिसंबर से अभी तक रोजाना कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं जिसको देख फैंस खुश हो जाते हैं। आज कैटरीना ने पोस्ट किया इनकी बहनों के साथ फोटो। यह इनकी दुल्हन की एंट्री की फोटो थी और इस में इनकी बहनों ने इनके ऊपर फूलों की झालर पकड़ रखी थी।
1. इन्होंने अपनी बहनों के लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा और बताया कि शादी में रिश्ते कैसे और मजबूत हो जाते हैं।
2. कैटरीना ने बहनों के साथ फोटोज़ शेयर करते हुए लिखा “जैसे जैसे हम बड़े हुए हम हमेशा एक दूसरे को बचाकर रखते थे।
3. इसके साथ लिखा मेरी बहनें मेरी पिलर हैं और हम एक दूसरे को हमेशा ज़मीन से जोड़ें रखते हैं। इन्होंने इसके बाद विश की कि ऐसे ही हमेशा सब सेम रहे।
4. इनकी इन फोटोज़ में यह बीच में गलियारे से उतर कर लाल रंग के सब्यसाची लहंगे में आ रही हैं और इनकी बहनें चारों और पिंक और पीच लहंगे में इनके ऊपर फूलों से सजी स्टैंड को लेकर उतरती हैं।
5. कुछ समय पहले कैटरीना ने इनकी हल्दी और मेहँदी की फोटोज़ भी शेयर की थी इनके इंस्टाग्राम पर। इनके साथ ही विक्की भी हर बार इनके इंस्टाग्राम से शादी के फोटोज़ शेयर करते हैं।
6. शादी के दौरान किसी को भी फोटोज़ खींचने की अनुमति नहीं दी गयी थी चाहे वो मीडिया हो या फिर गेस्ट। इसलिए इनकी शादी की फोटोज़ को लेकर फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हैं।
7. कैटरीना की शादी एकदम रॉयल अंदाज़ में हुई है और बहुत ही लिमिटेड लोगों को शादी में बुलाया गया था वो भी स्ट्रिक्ट रूल्स के साथ।
8. अब यह जल्द ही वेडिंग रिसेप्शन करने वाले हैं जो कि मुंबई में ही होगा और इस में सभी लोगों को बुलाया जाएगा।
कैटरीना कैफ ने बहनों को कहा अपना स्तंभ, प्रूफ किया सिस्टरहुड है सबसे मजबूत रिश्ता -
1. इन्होंने अपनी बहनों के लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा और बताया कि शादी में रिश्ते कैसे और मजबूत हो जाते हैं।
2. कैटरीना ने बहनों के साथ फोटोज़ शेयर करते हुए लिखा “जैसे जैसे हम बड़े हुए हम हमेशा एक दूसरे को बचाकर रखते थे।
3. इसके साथ लिखा मेरी बहनें मेरी पिलर हैं और हम एक दूसरे को हमेशा ज़मीन से जोड़ें रखते हैं। इन्होंने इसके बाद विश की कि ऐसे ही हमेशा सब सेम रहे।
4. इनकी इन फोटोज़ में यह बीच में गलियारे से उतर कर लाल रंग के सब्यसाची लहंगे में आ रही हैं और इनकी बहनें चारों और पिंक और पीच लहंगे में इनके ऊपर फूलों से सजी स्टैंड को लेकर उतरती हैं।
5. कुछ समय पहले कैटरीना ने इनकी हल्दी और मेहँदी की फोटोज़ भी शेयर की थी इनके इंस्टाग्राम पर। इनके साथ ही विक्की भी हर बार इनके इंस्टाग्राम से शादी के फोटोज़ शेयर करते हैं।
6. शादी के दौरान किसी को भी फोटोज़ खींचने की अनुमति नहीं दी गयी थी चाहे वो मीडिया हो या फिर गेस्ट। इसलिए इनकी शादी की फोटोज़ को लेकर फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हैं।
7. कैटरीना की शादी एकदम रॉयल अंदाज़ में हुई है और बहुत ही लिमिटेड लोगों को शादी में बुलाया गया था वो भी स्ट्रिक्ट रूल्स के साथ।
8. अब यह जल्द ही वेडिंग रिसेप्शन करने वाले हैं जो कि मुंबई में ही होगा और इस में सभी लोगों को बुलाया जाएगा।