Katrina Vicky Romantic Post: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी रोमांटिक फोटोज़ की शेयर

author-image
Swati Bundela
New Update


Katrina Vicky Romantic Post: कैटरीना और विक्की शादी के बाद से रोजाना अपनी शादी से जुड़ी फोटोज़ शेयर करते हैं। आज इस कपल ने सबसे रोमांटिक फोटोज़ शेयर किये हैं। इस में कैटरीना ने साडी पहनी है और विक्की ने लम्बा कुरता पहना था क्रीम लाइट गोल्डन कलर का।

Advertisment

सब्यसाची मुख़र्जी ने बताया है कि कैटरीना ने यह साडी इनकी माँ के लिए पहनी थी। इन्होंने यह साडी ब्रिटिश हेरिटेज के हिसाब से बनवायी थी। यह पिंक कलर की है इस और इस में फूलों का काम है। इस साड़ी को हाँथ से बनाया गया है और इसको बनाने में 40 कारीगरों से 1800 घंटे से भी ऊपर काम किया है।

कैटरीना ने सब्यसाची की कैसी साड़ी पहनी थी?

साड़ी के साथ इन्होंने डायमंड का बिना कटा हुआ हार पहना था और इस में यह एकदम ब्रिटिश तरीके से तैयार हुई हैं। इस साड़ी का ब्रिटिश कल्चर के हिसाब से पल्ला भी बनाया गया है जैसा इंग्लिश शादी में होता है। इस कपल ने यह कपडे पहनकर महल की कई जगह पोज़ किया जैसे की सीढ़ियों के पास जिस में विक्की इनको सर पर किस कर रहे हैं। आउटर में महल के बैकग्राउंड में और सनसेट के साथ। दोनों ने इनकी इस इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा लव, सम्मान और ख़ुशी के लिए।

इन्होंने अपनी बहनों के लिए भी कल एक इमोशनल मैसेज लिखा और बताया कि शादी में रिश्ते कैसे और मजबूत हो जाते हैं। कैटरीना ने बहनों के साथ फोटोज़ शेयर करते हुए लिखा “जैसे जैसे हम बड़े हुए हम हमेशा एक दूसरे को बचाकर रखते थे। इसके साथ लिखा मेरी बहनें मेरी पिलर हैं और हम एक दूसरे को हमेशा ज़मीन से जोड़ें रखते हैं।

Advertisment

इन्होंने इसके बाद विश की कि ऐसे ही हमेशा सब सेम रहे। इनकी इन फोटोज़ में यह बीच में गलियारे से उतर कर लाल रंग के सब्यसाची लहंगे में आ रही हैं और इनकी बहनें चारों और पिंक और पीच लहंगे में इनके ऊपर फूलों से सजी स्टैंड को लेकर उतरती हैं।


एंटरटेनमेंट