Advertisment

जाने कौन है एडलिन कैस्टेलिनो? मिस यूनिवर्स में भारत की प्रतिनिधि

author-image
Swati Bundela
New Update
एडलिन कैस्टेलिनो 16 मई को सेमिनल हार्डरॉक होटल, हॉलीवुड, फ्लोरिडा, यूनाइटेड स्टेट्स में आयोजित होने वाली विश्वप्रसिद्ध प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स के लिए भारत की प्रतिनिधि है। उन्होनें फरवरी 2020 में मिस डीवा यूनिवर्स का ख़िताब जीता था और इस जीत के चलते अब वो मिस यूनिवर्स में भारत की प्रतिनिधि है।

Advertisment

मैंगलोर से है एडलिन कैस्टेलिनो



एडलिन का जन्म 24 जुलाई, 1998 को कुवैत सिटी में एक मैंगलोरियन कैथोलिक परिवार में हुआ था। उनका परिवार मूल्यतः उड्डुपी, कर्नाटक से बिलोंग करता है। 15 वर्ष की उम्र में वो भारत वापस आयी और फिर मुंबई में अपनी पढ़ाई ख़त्म की। बाद में मुंबई के विल्सन कॉलेज से उन्होनें बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की है।

Advertisment

मिस डीवा यूनिवर्स 2020



एडलिन ने 22 फ़रवरी, 2020 को मिस डीवा यूनिवर्स में भाग लिया और 19 कंटेस्टेंट्स को हरा कर ये ख़िताब अपने नाम किया। अपने ओपनिंग स्पीच में उन्होनें अपनी नानी को याद करते हुए जो की खुद भी एक किसान थी, देश में किसानों की ख़राब हालत पे चर्चा की और अपनी जीत को उन्हें समर्पित करते हुए उनके लिए काम करते रहने की अपनी इच्छा प्रकट की।

Advertisment

समाज कल्याण के कार्य में लगी रहती है एडलिन कैस्टेलिनो



एडलिन विकास सहयोग प्रतिष्ठान (VSP) के साथ काम करती है जो किसानों की सतत जीविका के लिए उनकी मदद करता है और किसान आत्महत्या के गंभीर विषय पर भी काम करता है। चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन के लिए भी उन्होनें केटो इंडिया की मदद से बहुत फंड्स इकट्ठे किये है। LGBTQ कम्युनिटी के लिए भी उन्होनें कई बार अपना समर्थन जारी किया है।

Advertisment

कोरोना के समय में



पिछले पूरे साल मिस यूनिवर्स की तैयारी करते हुए एडलिन ने डिजायर सोसाइटी जो की HIV बच्चों के लिए काम करती है के साथ मिल कर ज़रूरतमंदों में खाना और फेस मास्क बांटे। दिसंबर में क्रिसमस के समय उन्होनें सीक्रेट सांता बन कर ज़रूरतमंद बच्चों में तोहफे भी बाँटें। उन्होनें स्माइल ट्रैन के साथ मिल कर कोरोना के वजह से पैदा हुई स्टिग्मा को भी ख़तम करने में भी अपना योगदान दिया है। अगस्त २०२० में उन्होनें
Advertisment
PCOS के बारे में अवेयरनेस फ़ैलाने के लिए भी कैंपेन किया।

मिस यूनिवर्स की तैयारी



एडलिन ने एक साल से भी ज़्यादा समय से मिस यूनिवर्स की तैयारी की है और अभी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होनें इस प्रतियोगिता के क्लोज दूर इंटरव्यू का राउंड पूरा कर लिया है। इसके साथ ही नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में उन्होनें भारतीय महिलाओं का सबसे प्रसिद्ध परिधान साड़ी और साथ में भारत का राष्ट्रीय फूल कमल को दर्शाते हुए कॉस्ट्यूम का भी प्रदर्शन किया है। मिस यूनिवर्स का फाइनल १६ मई को होगा।
एंटरटेनमेंट
Advertisment