COVID-19 के टाइम पे अपने बच्चे को कैसे रखें बिजी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1 . अपने बच्चों को असाइनमेंट्स दे और बोले कि ये स्कूल कि तरफ से एक्स्ट्रा करीकुलर वर्क में आया है । आपके बच्चे ये बात आसानी से मान भी लेंगे और असाइनमेंट भी कर लेंगे क्यूंकि बच्चों के लिए टीचर भगवन जैसी होती है जिसका कहना वो हमेशा मानते हैं ।

2 . उनसे पेंटिंग और ड्राइंग कराएं । उन्हें बताये कि पेंटिंग और ड्राइंग क्यों इम्पोर्टेन्ट है । उनका काम खत्म हो जाने पे उन्हें अपना सामान खुद उठाने के लिए बोले । इससे आपके बच्चे अपना सामान खुद उठाने जैसी अच्छी हैबिट्स भी सीख जाएंगे ।

Advertisment

3 . उन्हें नॉन - फायर कुकिंग सिखाएं । सैंडव्हिच , शेक, जूस, सलाद वगरह जैसे आइटम उन्हें बनाना सिखाएं । इससे उनमें एक सेल्फ डिपेंडेंट वाली फीलिंग आएगी और वो बार बार हर चीज़ के लिए आपको तंग नहीं करेंगे ।इससे उन्हें हल्का खाना बनाना भी आजाएगा जो उनके लिए अच्छा होगा क्यूंकि खाना सबकी एक बेसिक नेसेसिटी होती है ।

4 . एक गेम खेले जिसमे हर घंटे जो भी फॅमिली मेंबर हाथ धोना याद दिलाएगा उससे आप नकली करेंसी का नोट दे । इससे आपके बच्चे टाइम और मनी कि वैल्यू करना सीख जाएंगे और उससे वेस्ट नहीं करेंगे ।
Advertisment


5 . अपने बच्चों को आउटडोर और इंडोर दोनों गेम्स खेलने के लिए मोटीवेट करें । जैसे उन्हें सुबह जल्दी उठाकर एक्सरसाइज करने को कहें और घर के अंदर रहने पर लूडो, चैस या कैरम जैसे गेम्स खेलने को कहें ।
सेहत पेरेंटिंग