खुद को मोटीवेट कैसे करें ?

Swati Bundela
06 Mar 2021
खुद को मोटीवेट कैसे करें ? खुद को मोटीवेट कैसे करें ?
अक्सर हम बार बार काम करते हैं और उसको बार बार बीच में ही छोड़ देते हैं। हमें अपने आप पर कॉन्फिडेंस नहीं आ पाता है हम अपने आप को सबसे कम आंकना चालू कर देते हैं। ये मोटिवेशन की कमी से होता है। हम इंसान ऐसी आदत बना लेते हैं कि हमें पूरी ज़िन्दगी कोई पीछे से धकेलना रहे मोटीवेट करता रहे। जब आप अपने आप का मोटिवेशन खुद बन जाते हैं तो अप बहुत जल्द सक्सेसफुल होते हैं और पूरी लगन से सारे काम कर पाते हैं। आप अपने आप पर भरोसा रखते हैं और जानते हैं कि आप क्या गलत और सही कर रहे हैं। आज हम बात करेंगे कि आप अपने आपको मोटीवेट कैसे रख सकते हैं -

1. बड़ा डिजायर बनाएं


अगर आप की ज़िन्दगी का कोई बड़ा डिजायर होता है जैसे कि किसी फील्ड में आगे जाना या फिर किसी काम को पूरा करना तो आप उस में अपना 100 प्रतिशत दे पाते हैं। आपको जो भी डिजायर है आप उसके बारे में सोचें और उसको पूरा करने के बारे में इमेजिन करें ऐसा करने से आप उस चीज़ से जुड़े रहते हैं और आपको जल्दी ही वो चीज़ मिल भी जाती है।

2. बुरी चीज़ों में ना उलझे


हम अक्सर गलत संगती में आकर या खुद से ही गलत कामों में उलझ जाते हैं। इस से आप के और आपके गोल, ड्रीम के बीच रुकावट पैदा होती है। इन्ही बुरी आदतों के चलते हम अपने कामों को टालते रहते हैं और फिर आखिर में निराश हो जाते हैं।

3. काम करते जाएं


आपने एक मुहावरा तो सुना ही होगा कि फल की चिंता बिना करें बस करम करते जाओ। बस आपको यही करना है जब भी आप कोई काम शुरू करते हैं तो उसमे कई रुकावटें और बाधाएं आती हैं पर आपको अपने ऊपर भरोसा रख कर पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ते जाना है ।
अगला आर्टिकल