Kiara Advani as Dimple Cheema in Shersaah : शेरशाह फिल्म में कियारा का किरदार आया लोगों को बेहद पसंद

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कियारा को इस फिल्म के दौरान यह भी समझ आया कि एक पार्टनर को कितनी कुछ सहना पढता हैं इमोशनली जब उसका पार्टर कोई अफसर हो और देश के लिए काम कर रहा हो।

शेरशाह मूवी आप फ़िलहाल अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। विक्रम बत्रा के पेरेंट्स ने कहा कि फिल्म अच्छे तरीके से बनी है और उनको पसंद आयी है। इसके अलावा इन्होंने कहा कि कियारा यानि
Advertisment
डिंपल हमेशा यादों के सहारे ही जिएगी।

इस फिल्म में की एक सीन में ऐसा दिखाया गया है जहाँ विक्रम बत्रा यानि सिद्दार्थ अपना अंगूठा काटकर कियारा की महज भर देता है लेकिन विक्रम की छोटे भाई ने साफ़ साफ़ इंकार किया है कि इनकी कभी इंगेजमेंट ही नहीं हुई है।
Advertisment


फिल्म में और असल ज़िन्दगी में डिंपल हमेशा विक्रम का इंतज़ार करती हैं और उसके शहीद होने की बाद भी शादी नहीं करती हैं। इन्होंने आज तक शादी नहीं की है और इनके घर वालों का कहना है कि इन्होंने कई बार बोलै लेकिन डिंपल विक्रम की विध्वा बनकर ही रहती हैं।
Advertisment

इस फिल्म के सभी शूट रियल लाइफ लोकेशन पर शूट किया गए हैं और डिंपल अब एक टीचर हैं और स्कूल में पढ़ाती हैं। कियारा आडवाणी ने बताया कि जिस तरह फिल्म में विक्रम देश के लिए लड़ता है उसी तरह डिंपल अपने प्यार के लिए लड़ती है।
Advertisment

इनके जाने की बाद इनकी लव स्टोरी का एन्ड नहीं हुआ बल्कि और मजबूत होती गयी। धीरे धीरे इनका प्यार इतना बढ़ जाता है कि यह पूरी ज़िन्दगी साथ बिताने का सोच लेते हैं। विक्रम आर्मी से बीच बीच में घर आया करते थे तब एक बार चीमा ने इनकी शादी की बात उठायी तब विक्रम ने अपना अंगूठा काटकर इनकी मांग भर दी थी।
एंटरटेनमेंट