New Update
/hindi/media/post_banners/4MDBmemSUpohwM8VI5ur.png)
कियारा को इस फिल्म के दौरान यह भी समझ आया कि एक पार्टनर को कितनी कुछ सहना पढता हैं इमोशनली जब उसका पार्टर कोई अफसर हो और देश के लिए काम कर रहा हो।
शेरशाह मूवी आप फ़िलहाल अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। विक्रम बत्रा के पेरेंट्स ने कहा कि फिल्म अच्छे तरीके से बनी है और उनको पसंद आयी है। इसके अलावा इन्होंने कहा कि कियारा यानि डिंपल हमेशा यादों के सहारे ही जिएगी।
इस फिल्म में की एक सीन में ऐसा दिखाया गया है जहाँ विक्रम बत्रा यानि सिद्दार्थ अपना अंगूठा काटकर कियारा की महज भर देता है लेकिन विक्रम की छोटे भाई ने साफ़ साफ़ इंकार किया है कि इनकी कभी इंगेजमेंट ही नहीं हुई है।
फिल्म में और असल ज़िन्दगी में डिंपल हमेशा विक्रम का इंतज़ार करती हैं और उसके शहीद होने की बाद भी शादी नहीं करती हैं। इन्होंने आज तक शादी नहीं की है और इनके घर वालों का कहना है कि इन्होंने कई बार बोलै लेकिन डिंपल विक्रम की विध्वा बनकर ही रहती हैं।
इस फिल्म के सभी शूट रियल लाइफ लोकेशन पर शूट किया गए हैं और डिंपल अब एक टीचर हैं और स्कूल में पढ़ाती हैं। कियारा आडवाणी ने बताया कि जिस तरह फिल्म में विक्रम देश के लिए लड़ता है उसी तरह डिंपल अपने प्यार के लिए लड़ती है।
इनके जाने की बाद इनकी लव स्टोरी का एन्ड नहीं हुआ बल्कि और मजबूत होती गयी। धीरे धीरे इनका प्यार इतना बढ़ जाता है कि यह पूरी ज़िन्दगी साथ बिताने का सोच लेते हैं। विक्रम आर्मी से बीच बीच में घर आया करते थे तब एक बार चीमा ने इनकी शादी की बात उठायी तब विक्रम ने अपना अंगूठा काटकर इनकी मांग भर दी थी।