Kiara Advani Little Fan Girl : कियारा आडवाणी की छोटी सी फैन ने शेरशाह मूवी का सीन किया, लोगों को आ रहा बेहद पसंद

author-image
Swati Bundela
New Update

Kiara Advani Little Fan Girl  - शेरशाह मूवी जब से आयी है तबसे ही लोगों के सर पर चढ़ी हुई है। ऐसा बहुत कम ही होता है कि कोई मूवी इतने लम्बे समय तक लोगों को पसंद आ रही हो। इस मूवी के गाने और सीन पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हैं। फैंस इन पर वीडियो बना रहे हैं और ऐसे ही एक छोटी सी फैन ने कियारा का एक सीन शेरशाह मूवी से इनैक्ट किया जो लोहों को बहुत पसंद आया।

कौन है कियारा आडवाणी की लिटिल फैन गर्ल? Kiara Advani Little Fan Girl 

Advertisment

यह सीन लास्ट का है जब शेरशाह यानि विक्रम बत्रा शहीद हो जाते हैं और उनकी आखिरी विदाई हो रही है , जब डिंपल चीमा यानि कियारा रोते हुए वहां पहुँचती हैं और देखती हैं कि उन्होंने वही दुपट्टा पहन रखा है जिसे पहनकर उनकी शादी हुई थी।

इस फैन का नाम भी कियारा ही है और वीडियो में इस लड़की ने सेम वही कपड़े पहने थे जो डिंपल ने मूवी में पहने हैं। इसकी फैमिली ने बताया कि इस बच्ची को एक्टिंग पसंद है और जब हम साथ में मूवी देख रहे थे तब यह ऐसे ही रियल में भी रोई थी। इन्होंने इस मूवी के गानों पर भी वीडियोस बनाई हैं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

IMDB से भी इस फिल्म को सब से ज्यादा रेटिंग मिल चुकी है। यहाँ तक की इंडियन आर्मी के चीफ़ जनरल नरावने ने शेरशाह फिल्म के प्रोडूसर शब्बीर बॉक्सवाला को लेटर लिखकर फिल्म की तारीफ़ की। प्रोडूसर ने कहा कि टीम की मेहनत रंग लायी है और वो बहुत खुश हैं कि सभी को विक्रम बत्रा की कहानी इतनी पसंद आयी इन्होंने लिखा लॉन्ग लाइव इंडियन आर्मी एंड विक्रम बत्रा।

कंगना ने शेरशाह मूवी को लेकर क्या कहा?

Advertisment

इस से पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फिल्म की तारीफ की थी और कंगना ने दो स्टोरी इंस्टाग्राम पर डाली पहली में इन्होंने बताया की विक्रम बत्रा हिमाचल के पालमपुर से ही था जहाँ से वो खुद हैं और जिस वक़्त वो शहीद हुए थे उस वक़्त कैसे पूरे हिमाचल में उदासी छा गयी थी। दूसरी स्टोरी में कंगना ने फिल्म के मुख्य किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा को टैग करते हुए लिखा विक्रम बत्रा को शानदार श्रद्धांजलि दी है और टीम को भी इसके लिए बधाई दी और उनके काम की सराहना की।




एंटरटेनमेंट