कियारा खन्ना कौन हैं? छोटी कियारा के नाम से हुई फेमस, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनाई वीडियो

author-image
Swati Bundela
New Update
डिंपल चीमा यानि कियारा रोते हुए वहां पहुँचती हैं और देखती हैं कि उन्होंने वही दुपट्टा पहन रखा है जिसे पहनकर उनकी शादी हुई थी।
Advertisment

कियारा खन्ना कौन हैं? छोटी कियारा के नाम से हुई फेमस, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनाई वीडियो


सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस लड़की के साथ वीडियो अपने इंस्टाग्राम अपर शेयर की है और यह लोगों को बहुत पसंद आ रही है। 24 घण्टे के अंदर ही इस रील पर 13,86,000 लाइक्स आ चुके हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते वक़्त सिद्धार्थ ने लिखा मिलिए छोटी कियारा से और इस पर कई सेलिब्रिटीज ने रियेक्ट किया और कमेंट किया। कियारा ने भी इस पर दिल वाली इमोजी भेजी।
Advertisment


इस छोटी कियारा का नाम भी कियारा है और इसका अकॉउंट इसकी माँ देखती हैं और वो इसकी और इनकी और बेटी की वीडियोस सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। यह वीडियो उस सीन की है जब कियारा यानि कि डिंपल चीमा विक्रम बत्रा से कहती हैं कि “तुझे आर्मी जोइन करनी थी कभी बताया क्यों नहीं और फिर विक्रम कहते हैं क्योंकि तू उस किस्म की लड़की लगती नहीं है जो आर्मी जोइन करने वाले को छोड़ देगी और फिर डिंपल कहती हैं मैं वैसी लड़की नहीं हूँ लेकिन अगर कोई बाँदा मुझे दिल की बात न बताए तो मुझे उसे छोड़ने में एक मिनट नहीं लगता है।”
Advertisment

कियारा कई एड में भी देखी गयी हैं जैसे कि मैक्स के स्प्रिंग एड में , क्लब महिंद्रा के एड में और केनस्टार के एड में यूट्यूब चैनल पर। फिल्म शेरशाह 12 अगस्त को OTT पर रिलीज़ हुई थी और एकदम सुपर हिट हो गयी थी। इसके गाने अभी तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं इतने महीने बाद भी।
एंटरटेनमेंट