Kishwer Merchant Baby Name : किश्वर मर्चेंट और सुय्यश ने अपने बेटे का नाम 'निर्वैर" रखा

author-image
Swati Bundela
New Update



Kishwer Merchant Baby Name - किश्वर ने हाल में ही अपने पहले बेटे को जन्म दिया है और इन्होंने इसका नाम भी अब डिक्लेअर कर दिया है। इन्होंने अपने बेटे का नाम निर्वैर राय रखा है और इसे शेयर करने के लिए इन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर की है। इसके बाद से ही इन्हें सब लोग बहुत बधाइयां दे रहे हैं और इनको मेंशन करके स्टोरीज ड़ाल रहे हैं। इनके फोटोज से ऐसा समझ आता है कि इन्होंने नाम रिवील करते टाइम पार्टी भी की है और सेलिब्रेट किया है।

Advertisment

किश्वर उन महिलाओं में से हैं जो प्रेगनेंसी को कोई बीमारी नहीं मानती हैं और इसे खुलकर सभी के साथ शेयर करती हैं।

किश्वर ने भी इनकी प्रेगनेंसी के उतार चढ़ाव सभी के साथ शेयर किए और हैप्पिली अपनी प्रेगनेंसी का वक़्त बिताया।

कल संडे को किश्वर हॉस्पिटल से अपने घर वापस आयी हैं और इनकी फैमिली ने इनका जबरजस्त वेलकम किया है।

Advertisment

यह स्पेशल मोमेंट इन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर किया और अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इनका और बेबी का स्पेशल वेलकम सभी स्पेशल लोगों ने किया।

पेप्स ने भी इनको हॉस्पिटल के बाहर येल्लो ड्रेस में स्पॉट किया और इनके घर जाने की न्यूज़ बताई।

घर जाते वक़्त मौसम थोड़ा बारिश और बिजली वाला हो रहा था तो किश्वर के हस्बैंड सुय्यश ने इनको जैकेट से ऊपर से कवर किया था जहाँ इनने लोगों का दिल जीत लिया।

Advertisment

घर पर किश्वर की फैमिली ने खूब डेकोरेशन की थी और इनका रूम भी डेकोरेट किया था और किश्वर येलो ड्रेस में बेहद खुश और हेल्दी नज़र आ रही थीं।

इसके अलावा किश्वर ने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा “मेरे बग्स बनी मुझे मालूम है कि में अपना बेस्ट नहीं दे पायी हूँ C-सेक्शन, पैन किलर्स, थकान और ब्रैस्ट फीडिंग के बीच। लेकिन हमने एक दूसरे से प्रॉमिस किया है कि हम एक दूसरे को इस जुड़ने में सपोर्ट करेंगे और दोनों के लिए चीज़ें बेहतर बनाएंगे। ”

इन्होंने एक वीडियो भी इनके इंस्टाग्राम पर शेयर की जिस में यह अपने घर आ रही होती हैं और सब फैमिली मेंबर्स इनका वेलकम कर रहे होते हैं उसके बाद यह अपने बेबी के रूम में जाती हैं जहाँ झूला होता है और लिखा होता है वेलकम होम बनी।

Advertisment

किश्वर ने कहा कि वह अपनी प्रेगनेंसी के दौरान खुश और नर्वस दोनों महसूस कर रही थी। उन्हें मूड स्विंग्स हो रहे थे, क्योंकि उस वक़्त उसके पिता, मां और पति, सुयश राय ने COVID​​​​-19 पॉजिटिव थे।

एंटरटेनमेंट