Advertisment

कितनी आयरन हो सकती है सेहत के लिए नुकसानदायक ?

author-image
Swati Bundela
New Update

आयरन क्या है और किस लिए जरुरी होता है ?

Advertisment


कितनी आयरन हो सकती है सेहत के लिए नुकसान दायक ? आयरन एक मिनरल होता है जो हमारे शरीर मे हीमोग्लोबिन में मिलकर ब्लड का लेवल स्थिर बनाने में मदद करता है। अगर इस का स्तर सामान्य से नीचे जाता है तो हमारे शरीर में खून की कमी आ जाती है। महिलाओं के लिए आयरन खासतौर पर फायदेमंद होता है पीरियड्स की वजह से ज्यादातर महिलाएँ अनैमिआ नामक बीमारी का शिकार होती हैं ये बीमारी खून में आयरन की कमी से होती है। आयरन सेहत

Advertisment

डॉक्टर क्यों है कितनी आयरन जान ने के लिए जरुरी ?



आजकल गूगल के ज़माने में अपने आप से बाजार से कई तरीके के विटामिन्स और मिनरल्स लेना आम बात हो गयी है। ऐसा करने से हम लापरवाह होतें है और कोई भी दवाई बिना किसी लिमिट और उसके साइड-इफेक्ट्स जाने लेना गलत है।
Advertisment


आयरन की लिमिट्स और नुक्सान ?



आयरन के हाई डोज़ बहुत ज्यादा नुकसानदायक होता है।
Advertisment
14 साल से ऊपर के बच्चे और बढ़ो के लिए आयरन कि लिमिट एक दिन में 45 mg तक होती है। 14 साल से कम के बच्चे के लिए हमेशा लिमिट
Advertisment
40 mg से कम ही रखनी चाइए। आयरन की गोली कभी भी खली पेट नहीं ली जाती क्योंकि इससे गैस की दिक्कत होजाती है इसको हमेशा खाने खानेके 20 -30 मिनट के बाद ली जाती है। कभी भी आयरन और कैल्शियम की गोली साथ में नहीं ली जाती इस से आयरन के ब्रेक-डाउन में रुकावट होती ह।

आयरन की मात्रा ज्यादा होने पर कुछ ये लक्षण होते हैं -

Advertisment


थकान

Advertisment
सांस फूलना

स्टैमिना कम हो जाना

नाखून और आँखें पीली पड़जाना

पेट दर्द

उलटी

घबराहट होना

ब्लड प्रेशर डाउन होना

लूस मोशंस होना

बॉडी में काफी मात्रा में एसिड बनना



कई रिसर्च और डॉक्टर्स का कहना है की आयरन हमेशा प्राकृतिक तरीके से ही लेना चाइए। इसके लिए पत्तेदार सब्जी खाएं, फिश , एग सोयाबीन, राजमा और किसमिश खाएं। आयरन सेहत
सेहत आयरन
Advertisment