Advertisment

Kajal Aggarwal: जानिए काजल अग्रवाल के बारे में 10 बातें

फ़ीचर्ड: काजल अग्रवाल एक इन्डियन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। काजल ने मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में काम किया है। लेकिन उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और उन्हें काफी अच्छी पहचान भी मिली है। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में - 

author-image
Priya Singh
New Update
Kajal Aggarwal

Know 10 Things About Kajal Aggarwal ( Image Credit - Instagram )

Kajal Aggarwal: काजल अग्रवाल एक इन्डियन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। काजल मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में काम करती हैं। लेकिन उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और उन्हें काफी अच्छी पहचान भी मिली है। काजल अग्रवाल ने साल 2004 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2007 में तेलुगु फिल्म लक्ष्मी कल्याणम में काम किया जिससे उन्हें उनकी पहचान मिली। काजल अग्रवाल मुंबई में ही जन्मी थीं लेकिन वे एक नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। इसके बाद भी काजल अग्रवाल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं। बॉलीवुड फिल्म सिंघम में वे एक्टर अजय देवगन के साथ नज़र आयीं थीं इस फिल्म से काजल ने लोगों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ी। 

Advertisment

जानिए काजल अग्रवाल के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातें 

  1. काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 को मुंबई, महाराष्ट्र, में हुआ था। उन्होंने मुंबई के सेंट ऐनी हाई स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और के।सी। से मास मीडिया में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी।

  2. काजल ने 2004 की हिंदी फिल्म "क्यों! हो गया ना" से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, इन फिल्म में काजल ने स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। काजल तेलुगु इंडस्ट्री में साल 2007 में फिल्म "लक्ष्मी कल्याणम" में काम किया इससे उन्हें उनकी पहचान मिली।

  3. काजल ने तेलुगु, तमिल, हिंदी और यहां तक कि कुछ कन्नड़ फिल्मों सहित कई भाषाओं में काम किया है। वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं और काजल ने सब तक लगभग 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

  4. काजल अग्रवाल की कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में "मगधीरा" (2009), "डार्लिंग" (2010), "थुप्पक्की" (2012), "मर्सल" (2017), और "सिंघम" (2011) शामिल हैं। ये फिल्में न केवल व्यावसायिक रूप से सफल रहीं बल्कि आलोचकों की प्रशंसा भी प्राप्त की।

  5. काजल को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA), सिनेमा अवार्ड्स और फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ शामिल हैं। वे साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं।

  6. काजल सक्रिय रूप से सोशल एक्टिविटीज को सपोर्ट करती हैं और परोपकार के कार्यों में शामिल रहती हैं। उन्होंने "सेव द गर्ल चाइल्ड" अभियान जैसी पहल में भाग लिया है और वंचित बच्चों के लिए काम करने वाले एनजीओ का समर्थन करती हैं।

  7. अपने एक्टिंग करियर के अलावा काजल अग्रवाल ने व्यवसाय में भी कदम रखा है। उन्होंने "मार्सला" नाम से अपनी कपड़ों की कम्पनी और "वियर योर शाइन" नामक एक ज्वेलरी ब्रांड लॉन्च किया है।

  8. काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 को एक प्राइवेट फंक्शन में व्यवसायी गौतम किचलू से शादी की। वह अपने पर्सनल लाइफ के साथ अपने एक्टिंग करियर को भी सम्भाल रही हैं।

  9. काजल अग्रवाल इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहती हैं, जहां वह अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में अपडेट साझा करती हैं। सोशल मीडिया पर उनके काफी ज्यादा फ़ॉलोवर्स हैं और वे सोशल मीडिया पर फेमस पर्सनालिटीज में से एक मानी जाती हैं।

  10. काजल अग्रवाल मुंबई में बसे एक पंजाबी परिवार से आती हैं। उनके पिता विनय अग्रवाल एक व्यवसायी हैं और उनकी माँ सुमन अग्रवाल बिजनेस वीमेन हैं। उनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम निशा अग्रवाल है वो एक एक्ट्रेस है।

साउथ इंडियन काजल अग्रवाल Kajal Aggarwal मगधीरा
Advertisment