Advertisment

क्या आप तापसी पन्नू के बारें में यह जानते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
तापसी पन्नू, जिन्हे हम बॉलीवुड की मल्टी टैलेंटेड सुपरस्टार भी बुलाते हैं, आजकल अपनी रीसेंट रिलीज़ ' थप्पड़ ' मूवी की वजह से काफी हेडलाइंस में हैं ।ये फिल्म भी तापसी की ज़्यादातर फिल्मों की तरह एक स्ट्रॉन्ग सोशल मैसेज देती है । 29 साल की इस जाट सिखनी का जन्म और नई दिल्ली में हुआ था। बॉलीवुड से पहले तापसी ने कॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी एक्टिंग की हुई है ।

Advertisment

आइये जानते हैं तापसी पन्नू के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें जो शायद हम नहीं जानते थे :



1 .उनका निकनेम मैगी है।

Advertisment


तापसी का निकनेम मैगी है और क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं ? इसका कारण उनके कर्ली हेयर हैं। वो अपने घुंघराले बालों में काफी अडोरएबल और ब्यूटीफुल दिखती है।

2 . पढ़ाई में विशेष रुचि

Advertisment


तापसी स्कूल के टाइम से एक ब्राइट स्टूडेंट रही है। उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार में माता जय कौर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और फिर गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। वो फ्यूचर में एमबीए करना चाहती थी और 88% के कैट स्कोर के साथ एंट्रेंस एग्जाम भी पास कर लिया था । उसने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में भी काम किया और अपने कॉलेज के दिनों में फॉन्टस्वैप नाम का एक ऐप डेवेलप किया। और हाँ 12 वीं क्लास में उनके 90% भी आये थे।

3 . तापसी का ड्रीम मैन एक आम आदमी हैं

Advertisment


तापसी का मानना ​​है कि रिश्ते में केवल एक ही स्टार हो सकता है और वो वह खुद हैं। वह भविष्य में कभी भी एक 'स्टार' को डेट नहीं करना चाहती । हालांकि वह एक बार साउथ इंडियन लड़के के साथ रिलेशनशिप में आयी थी । इनको अब किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करना चाहती है जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हो ।

4 . तापसी एक एंट्रेप्रेन्योर भी है

Advertisment


तापसी को इवेंट मैनेजमेंट में डीप इंटरेस्ट है। अपने इंटरेस्ट को आगे बढ़ाने के लिए, वह एक ईवेंट कंपनी ’द वेडिंग फैक्ट्री’ चलाती है, जो इवेंट्स और शादियों का आयोजन करती है। वह अपने दो पार्टनर्स फराह परवेश और अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ कंपनी चलाती है।

5 . तापसी एक प्रोफेशनल डांसर और एक स्पोर्ट्स पर्सन भी है ।

Advertisment


तापसी एक एविड स्क्वैश प्लेयर है। तापसी स्क्वैश में किसी को भी हराने की क्षमता रखता है। वह बॉलीवुड की एक ऑल राउंडर अभिनेत्री हैं।



तापसी ने डांस 4th क्लास में सीखना शुरू किया था । उन्होंने कथक और भरतनाट्यम सीखा। उसके बाद से उन्होंने बहुत गंभीरता से नृत्य करना शुरू कर दिया और स्कूल और कॉलेज के टाइम कई अवार्ड्स जीते।
एंटरटेनमेंट
Advertisment