Advertisment

क्या आपका ब्रा साइज बहुत टाइट है ? जानिए

author image
Swati Bundela
25 May 2021
क्या आपका ब्रा साइज बहुत टाइट है ? जानिए
हम सभी को यह पता होना चाहिए की ब्रा का साइज ना ज्यादा होना चाहिए ना ही काम। ब्रा का माप ब्रेस्ट से ज्यादा और बहुत कम होने के कारण हमें कई प्रकार की समस्या झेलनी पड़ सकती है। तो आइये जानते हैं कैसे जाने कि आप की ब्रा साइज बहुत ज्यादा टाइट है -

Advertisment

ब्रा साइज टाइट होने की निशानियाँ



1. आपकी ब्रेस्ट आपके ब्रा से बाहर दिख रही है

Advertisment


अक्सर हम अपनी ब्रा को बिना अपने ब्रेस्ट के सही साइज जाने चुन लेते हैं और फिर उसी ब्रा को किसी न किसी तरह पहनने की कोशिश करते हैं।



लेकिन अगर आपकी ब्रा में से आपके ब्रेस्ट का कोई भी हिस्सा बाहर आने की कोशिश कर रहा है या फिर ढक नहीं पा रहा है तो यह निशानी है कि आपकी ब्रा बहुत ज्यादा टाइट है।
Advertisment


2. ब्रेस्ट के हिस्से व एरिया में दर्द होना



जब भी आप एक टाइट ब्रा पहनते हैं तो आपके ब्रेस्ट के एरिया पर दवा बनता है और वह दबाव दर्द पैदा करना शुरू कर देता है।
Advertisment




इसलिए जब भी आपको लगे कि आप की ब्रा पहनने से आपको बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है या दबाव महसूस हो रहा है तो अपनी ब्रा माप बदलना शुरू करें।

Advertisment

3. आपको बार-बार से सही करना पड़ता है



जब आपकी ब्रा सही माप की नहीं होती या फिर बहुत टाइट होती है तो उसका स्ट्राप या फिर कोई हिस्सा बार-2 उतरता है जिसे आप को बार बार सही करना पड़ता है।

Advertisment


जब भी आपको किसी भी ब्रा को बार-बार सही करने की जरूरत दिखती हो तो समझ लीजिए कि वह ब्रा आपके लिए टाइट है।

Advertisment

4. सांस लेने में दिक्कत होती है



यदि आपको कोई भी ब्रा पहनने से सांस लेने में दिक्कत होती है तो तो यह सीधी निशानी है आपकी ब्रा टाइट होने की।



तो यह थी ब्रा साइज पहचानने की 4 आसान टिप्स।
Advertisment
Advertisment