Kota Factory Season 2 Release Date: यहाँ जाने किस दिन रिलीज़ होगी ये वेब सीरीज

author-image
Swati Bundela
New Update


Kota Factory Season 2 Release Date: मच अवेटेड वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 2 का ट्रेलर आज आउट हो चुका है। भारत के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी को दिखाने वाली वेब सीरीज इसी महीने दर्शको के लिए आने वाली है। मेकर्स ने आज फैक्ट्री का सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज़ किया है।

यूट्यूब पर 5 घंटे में ही ट्रेलर को मिले 13 लाख से ज्यादा व्यूज

Advertisment

कुछ ही घंटे पहले नेटफ्लिक्स इंडिया ने सीरीज का ऑफिशल ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ किया है। इतनी देर अबतक 13 लाख से ज्यादा लोग ट्रेलर देख चुके है। नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर को कैप्शन दिया है "लाइफ की वॉल्यूम 2 पढ़ने का टाइम अब आ गया है। कोटा फैक्ट्री सीजन 2 आ रहा है 24 सितम्बर को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।"

कोटा फैक्ट्री सीजन 2 कास्ट

राघव सुब्बू के डायरेक्शन में बनी सीरीज के दूसरे सीज़न में जितेंद्र कुमार ​​जीतू भैया के रूप में नज़र आएंगे। इनके अलावा सीरीज में मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह परिचित किरदार वैभव, उदय, शिवांगी, मीना की भूमिका निभाएंगे।

कोटा फैक्ट्री उन छात्रों पर केंद्रित है जो घर से दूर कोटा जाते हैं, जो आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी कोचिंग सुविधाओं के लिए जाना जाता है। वेब सीरीज में वैभव (एक युवा IIT छात्र) की यात्रा देखने को मिलेगी। वैभव कैसे कोटा के टॉप ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट माहेश्वरी आता है और कैसे वह अपनी दोस्ती, अपने टीचर के साथ रिश्ते को आईआईटी में मैनेज करता है ,ये सभी चीज़े हमे कोटा फैक्ट्री सीजन 2 में देखने को मिलेगी।

Kota Factory Season 2 Release Date:

Advertisment

कोटा फ़ैक्टरी सीज़न 2 इसी महीने 24 सितंबर, 2021 को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।








एंटरटेनमेंट