Kota Factory Season 2: अब फैंस का इंतज़ार होगा खत्म, यहाँ जानिए वेब सीरीज की रिलीज़ डेट और टाइम

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

कोटा फैक्ट्री सीजन 2 रिलीज़ डेट और टाइम: आईआईटी इंजीनियरिंग छात्रों की ज़िन्दगी पर आधारित कोटा फैक्ट्री का दूसरा सीजन कुछ ही समय में दर्शको के सामने रिलीज़ होने वाला है। कोटा फैक्ट्री सीजन 2 के डायरेक्टर राघव सुब्बू ने हाल ही में लोगो की इस सीरीज से जुड़ी उम्मीदों को लेकर कहा कि "आप कभी भी दर्शको की उम्मीद को एकदम पूरा नहीं कर सकते"।

कोटा फैक्ट्री सीजन 2: “अब मिलेंगे लाइफ के सारे क्वेश्चन के आंसर”

नए सीजन में कोटा के कोचिंग सेंटरों में बालमुकुंद और उदय की कहानी दिखाई देगी। टीज़र के ओपनिंग सीन में स्टूडेंट्स अपने फेवरेट फिजिक्स टीचर जीतू भैया (जितेंद्र कुमार द्वारा अभिनीत) के बारे में पूछते हुए नज़र आते है, जो की कोचिंग सेंटर छोड़ चुके है। इसके अलावा टीज़र में स्टूडेंट्स IIT में पढ़ने का मुख्य कारण और अपना वजूद ढूंढ़ते हुए नज़र आ रहे है।

Advertisment

कोटा फैक्ट्री सीजन 2 कास्ट और क्रू

शो में मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, उर्वी सिंह, अहसास चन्ना और रेवती पिल्लई भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे। वेब सीरीज का पहला सीज़न अप्रैल 2019 को आया था। यह शो द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित है और सौरभ खन्ना, अभिषेक यादव, पुनीत बत्रा और मनोज कलवानी द्वारा लिखी गई थी।

कोटा फैक्ट्री सीजन 2 रिलीज़ डेट और टाइम:

Advertisment

कोटा फ़ैक्टरी सीज़न 2 का प्रीमियर कल यानी 24 सितंबर, 2021 को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर होगा। सब्सक्रिप्शन वाला कोई भी व्यक्ति 24 सितंबर से इस वेब सीरीज को देख सकता है।



Advertisment




Advertisment

एंटरटेनमेंट