समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने कहा कि उनके पति समीर वानखेडे पर कोई आरोप लागू नहीं होंगे। समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति ने बताया कि उनके परिवार को कई धमकियां मिल रही है जिससे उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है।
क्रांति वानखेड़े ने दिया अपने पति का साथ (Kranti Wankhede Supports Sameer Wankhede)
समीर वानखेडे एनसीबी के ऑफिसर है जो आर्यन खान ड्रग मामले की जांच कर रहे हैं। समीर वानखेड़े पर इस केस को लेकर कई राजनीतिक हमले हो रहे हैं। इसके बाद समीर वानखेड़े के पत्नी क्रांति ने आरोपों का करारा जवाब दिया। समीर वानखेडे बेकसूर है और सच की जीत होगी ऐसा उनके पत्नी ने कहा। समीर वानखेडे की पत्नी क्रांति ने बताया कि उनके परिवार को कई धमकियां मिल रही है जिससे उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है।
क्रांति ने बताया कि उन्हें अपने राज्य में ही सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा है और समीर वानखेड़े के विरोध में होने वाले लोग उन्हें बहुत तकलीफ दे रहे हैं। क्रांति ने बताया कि उन्हें सुरक्षा मिली है जिसके लिए वह शुक्रिया करती है। क्रांति ने बताया कि इस मामले को लेकर उनके बच्चों को और परिवार को धमकाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है बिना किसी गलती के।
समीर वानखेडे पर लग रहे है गलत इल्जाम
जब क्रांति से नवाब मालिक द्वारा किए हमलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा यह लोग समीर वानखेड़े के खिलाफ काम कर रहे हैं। समीर वानखेड़े के पत्नी ने कहा कि इस मामले में कौन गलत है कौन नहीं यह मैं नहीं बता सकती यह मेरे पति का काम है। उन्होंने कहा कि समीर वानखड़े बहुत ही कोआपरेटिव है और वह हमेशा सच्चाई का साथ देते हैं।