Advertisment

कृति सेनन की मिमी (MiMi) फिल्म क्यों है इतनी खास, जानिए इसका रिव्यु

author-image
Swati Bundela
New Update
कृति सेनन की हाल में ही मिमी (MiMi) फिल्म आयी है और इस में उन्होंने बहुत हटकर किरदार निभाया है। इस फिल्म के लिए कृति ने बहुत मेहनत की है और बहुत सारा वजन भी बढ़ाया था। यह फिल्म सेरोगेसी के ऊपर है यानि कि किराए की कोख के ऊपर है। इस फिल्म में कई कहानियां हैं एक माँ के बाँझपन से लेकर और एक कैसे पैसों के लिए इंसान अपना सब कुछ दाव पर लगा देता है।
Advertisment


कृति सेनन की मिमी (MiMi) फिल्म किस बारे में है?



इस फिल्म में
Advertisment
कृति सेनन मुख्य किरदार में हैं और इनके साथ इस फिल्म में एक्टर पंकज त्रिपाठी भी हैं जो एक टैक्सी ड्राइवर का रोल प्ले करते हैं। इंडिया में कई ऐसे हिस्से हैं जहाँ सेरोगेसी की तकनीक अपनायी जाती है। सबसे ज्यादा सेरोगेसी गुजरात के आनंद में अपनायी जाती है। इंडिया में बाहर की कन्ट्रीज के कई कपल आकर सेरोगेसी के ज़रिये माँ बाप बनते हैं। इस फिल्म में भी ऐसा कुछ ही होता हैं जहाँ एक कपल अमेरिका से आते हैं और एक ऐसी लड़की की तलाश करते हैं जो उनके लिए सरोगेट बन सके।



इंडिया में जहाँ जहाँ सेरोगसी होती है यानि कोख किराये से दी जाती है वहां महिलाओं को हालत बहुत ख़राब होती है इसलिए वो किसी हेल्दी और जवान लड़की की तलाश करते हैं और तभी इन्हें कृति सेनन इनके लिए पसंद आ जाती है। कृति इस में एक हीरोइन बनना चाहती हैं और उनको पैसों की जरुरत होती है। तभी यह इतने ज्यादा पैसे सेरोगेसी के लिए मिलने पर लालच में आकर अपनी कोख किराये पर दे देती है।
Advertisment


मिमी (MiMi) फिल्म से हमें क्या सीख मिलती है?



इस में यह भी बताया गया है कि बच्चा बच्चा होता है इस में अपना पराया कुछ नहीं होता है। इस में कृति को आखिरी में दूसरे के बच्चे से लगाव हो जाता हैं जिसे वो जन्म देती हैं। फिल्म में फिरंगी कपल बच्चे में प्रॉब्लम होने की सोचकर बच्चे को छोड़कर भाग जाते हैं। पंकज त्रिपाठी फिल्म में ड्राइवर होने के बावजूद भी आखिर तक मिमी यानि कृति का साथ देते हैं।
एंटरटेनमेंट
Advertisment