Advertisment

Emergency Contraceptive Pill: क्या I-pill सेफ है ? जानिये क्या इससे अबॉर्शन होता है?

author-image
Swati Bundela
New Update
अक्सर लोग अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने के बाद प्रेगनेंसी से बचने के लिए I-pill यानी इमरजेंसी पिल का इस्तेमाल करते है। I-pill का इस्तेमाल लोगो में दिन -प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ,इसलिए मन में ये सवाल आना लाज़मी है कि क्या I-pill सेफ है ? क्‍या ये एक गोली हेल्‍थ पर कोई नेगेटिव असर नहीं डालती? इस गोली के सेवन के बाद शरीर में क्‍या होता है? क्या आप जानते है इमरजेंसी पिल्स से सम्बंधित कई ज़रूरी बातें ?

Advertisment

I-pill क्या है और ये कैसे काम करते है ?



इमरजेंसी पिल , जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ये इमरजेंसी में काम आता है। ये गोली प्रेगनेंसी को रोकती है। आमतौर पर यह गोली मेडिकल दुकान पर आसानी से मिल जाती है, इसे डॉक्‍टर की प्रिस्किप्शन के बिना भी खरीदा जा सकता है। अनप्रोटेक्टेड सेक्स के 12 या 24 घंटों के अंदर इसके सेवन की सलाह दी जाती है। कुछ कंपनी ऐसी गोली भी बनाते हैं जिसे 72 घंटों के अंदर खाने से प्रेगनेंसी से बचा जा सकता है।

Advertisment

क्या I-pill सेफ है ?



अगर आप अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने के बाद इमरजेंसी पिल्स का सही तरीके से उपयोग करती हैं, तो इससे आपके प्रेगनेंट होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। इमरजेंसी पिल्स सुरक्षित हैं, किसी भी लॉन्ग -टर्म साइड इफेक्ट्स का कारण नहीं हैं, और भविष्य में गर्भवती होने की आपकी क्षमता को प्रभावित नहीं करेंगी।
Advertisment


क्या इमरजेंसी पिल्स से अबॉर्शन होता है?



जी नहीं, ये अबॉर्शन की दवा नहीं है , ये सिर्फ गर्भ ठहरने से रोकती है लेकिन अगर एक बार गर्भ ठहर जाए तो ये दवा बेअसर साबित होती है। इसलिए इसका सेवन ओवुलेशन से पहले करने को कहा जाता है क्योंकि इस गोली के प्रभाव से स्पर्म का अंडाशय में पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
Advertisment




Disclaimer  यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।



सेहत रिलेशनशिप
Advertisment