/hindi/media/post_banners/UlWjyqTI6X0EZIz4k07l.jpg)
लाहौर विश्वविद्यालय (University of Lahore) के कैम्पस में सरेआम अपने प्यार का इज़हार करने पर छात्र और छात्रा, दोनों को विश्वविद्यालय से बाहर कर दिया गया है। लाहौर विश्वविद्यालय के अनुसार, दोनों ने गलत व्यवहार किया है। और उनके ऐसा करने से विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन हुआ है। Lahore University case in hindi
The University of Lahore has expelled both students Hadiqa Javed and Shehryar Ahmed for embracing, giving flowers and presenting each other on the campus.
What's your take on Proposal? #UniversityOfLahore #proposal pic.twitter.com/KLILurngBi
— Hamza Javed (@hamzajaved261) March 12, 2021
क्या है पूरा मामला ?
सोशल मीडिया पर वाइरल हुई विडिओ लाहौर विश्वविद्यालय के कैम्पस की है। इस विडिओ में एक लड़की सरेआम अपने प्यार का इज़हार करती नज़र आ रही है। वायरल वीडियो में लड़की घुटने के बल जमीन पर बैठी है और हाथों में गुलाब का गुलदस्ता लिए हुए लड़के को प्रपोज कर रही है। लड़का गुलदस्ता लेने के बाद लड़की को गले लगा लेता है। आसपास मौजूद छात्र दोनों का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं।
मुहब्बत के इजहार का यह वीडियो ट्विटर पर खूब चला और पिछले गुरुवार को यह इंटरनेट मीडिया की 'शीर्ष सर्च' में शामिल था। इस घटना की विडिओ वाइरल होने के बाद, लाहौर विश्वविद्यालय ने प्रेमी जोड़े को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया है। Lahore University case in hindi