Lesbian, Gay और Bisexual व्यक्ति कौन होते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update

क्या होता है, लेस्ब‍ियन (lesbian) होना ?


जब कोई महिला, किसी दूसरी महिला की ओर शादी, सेक्स और प्यार के लिए आकर्षित होती है, तब उस महिला को लेस्बियन कहा जाता है पहले तक, लेस्बियन महिलाओं को अलग-अलग लैंगिक पहचान भी दी जाती थी। जिसमें एक महिला को बच (Butch) कहा जाता था और दूसरी को फ़ेम (Femme)। बच उस महिला को कहा जाता था - जिसकी चाल-ढाल, पहनावा और व्यवहार पुरुषों के तरह का होता और फ़ेम टर्म उस के लिए इस्तेमाल किया जाता था जिसके अंदर महिलाओं वाली विशेषता होती थी।

क्या होता है, gay होना ?


जब कोई पुरुष, किसी दूसरे पुरुष की ओर शादी, सेक्स और प्यार के लिए आकर्षित होता है, तब उस पुरुष को गे कहा जाता है।

जैसे महिलाओं के लिए ‘लेस्बियन’ टर्म का इस्तेमाल होता है, ठीक उसी प्रकार पुरुषों के लिए ‘गे’ टर्म का प्रयोग किया जाता है।

क्या होता है, बाइसेक्सुअल (bisexual) होना ?


कोई भी व्यक्ति जब पुरुष और महिलाओं, दोनों की ही तरफ मानसिक या शारीरिक रूप से आकर्षित होता है, तब उस व्यक्ति को बाइसेक्सुअलकहा जाता है।

इसे ऐसे समझें, कि जब एक महिला की प्यार, शादी और सेक्स को लेकर संबंध बनाने की इच्छा पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी हो, तब उस महिला को बाइसेक्शूअल कहा जाता है। ठीक यही चीज़ पुरुषों के साथ भी होती है, और उन्हें भी बाइसेक्सुअलकहा जाता है।

 क्या बाइसेक्सुअल, लेस्ब‍ियन या गे होना कोई बीमारी है ? lesbian gay bisexual hindi


किसी का बाइसेक्सुअल, लेस्ब‍ियन या गे होना कोई बीमारी नहीं होती है। यह पूर्ण रूप से व्यक्ति की भावनाओं पर निर्भर होता है कि वो किस लिंग के व्यक्ति को पसंद करें और किसको नहीं। हर व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से किसी भी व्यक्ति की ओर आकर्षित होने के लिए स्वतंत्र है। साथ ही एक समाज के तौर पर हमारा भी यह कर्तव्य है कि हम सबकी भावनाओं की इज्जत करें और सबको उनके हिसाब से जीने दें।


पढ़िए : क्या आप लेस्बियन हैं? जानिए ये 8 Signs

#फेमिनिज्म lesbian gay bisexual hindi