Advertisment

Covid 19 Life Lessons: लॉकडाउन के समय में हमने क्या सीखा ?

रोज़मर्रा की हमारी ज़िन्दगी में हम सुबह थकान के कारण जल्दी उठ नहीं पाते और अगर उठते भी हैं तो हम जल्दी -जल्दी में बस काम पर भागने की जल्दी में होते हैं। पढ़ें पूरी खबर इस फीचर्ड ब्लॉग में-

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update

Covid 19 Life Lessons

Covid 19 Life Lessons: हम सब जानते हैं की कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में बहुत ज़्यादा तबाही मचाई है। लाखो लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गवाई हैं। हर जगह लॉक डाउन की स्थिति हैं और हर जगह लोगों में बहुत नेगेटिविटी है। हर कोई इस बिमारी के डर में हैं। लॉक डाउन के इस टाइम में हम जहाँ अपनी पुरानी रूटीन लाइफ को मिस कर रहे हैं वहीँ बहुत कुछ नया भी एक्स्प्लोर कर रहे हैं। आइए आज बात करते है कुछ ऐसी बातों की जी हमने इस लॉकडाउन में सीखी हैं।

Advertisment

Covid 19 Life Lessons-

सुबह जल्दी उठना

Advertisment

रोज़मर्रा की हमारी ज़िन्दगी में हम सुबह थकान के कारण जल्दी उठ नहीं पाते और अगर उठते भी हैं तो हम जल्दी -जल्दी में बस काम पर भागने की जल्दी में होते हैं। जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है हम रात को जल्दी सोकर सुबह को जल्दी उठ सकते हैं । प्रकृति का एक बहुत ही सुन्दर नज़ारा है सुबह-सुबह  सूरज को निकलते हुए देखने का और तो और सुबह जल्दी उठकर हम वर्क आउट करके अपने आपको फिट भी रख सकते हैं।



लाइफ में चीज़ों की कदर करना

Advertisment

जब सब कुछ नार्मल था तब भी हमारी लाइफ में ऐसी बहुत सी चीज़ें थी जिनकी हम कदर नहीं करते थे और टेकन फॉर ग्रांटेड लेते थे। अब जब लॉक डाउन में सब बंद हैं तो हम उन सब चीज़ों की कदर पता चल रही हैं । सबसे पहले तो हम में से बहुत से लोग बाहर जाना कम प्रेफर करते थे पर अब हम जब अपने घरो में बंद हैं तो हम समझ सकते हैं की बाहर जाना और खुली हवा में साँस लेना किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है ।

अपनी हॉबीज़ को फॉलो करना

हम में से ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्हे अपनी हॉबीज़ फॉलो करने का समय नहीं मिलता और इस लॉक डाउन के टाइम पर हम सब लोग जब फ्री हैं तो अपनी मनपसंद हॉबी को फॉलो कर सकते हैं और वो सब कर सकते हैं जो हम हमेशा से करना चाहते थे.

Advertisment

अपने परिवार के साथ समय बिताना

हम पहले अपने काम में इतना व्यस्त रहते थे की हमे अपने परिवार के साथ कुछ खट्टे-मीठे पल बिताने का समय भी नहीं मिलता था पर अब जब हम साथ हैं तो हम फिर से अपने जीवन की किताब में बहुत से हसीं लम्हे जोड़ सकते हैं अपनों के साथ समय बिताकर और उन्हे यह बताकर की हम सब एक ही परिवार का हिस्सा हैं और हम हर मुश्किल की घड़ी में साथ हैं ।

covid 19 covid 19 life lessons life lessons
Advertisment