लीजा हेडन ने अपनी बेटी लारा की पहली फोटो की शेयर , ब्रेस्टफीडिंग वीक मनाते हुए नज़र आई लीजा

author-image
Swati Bundela
New Update


Lisa Haydon Baby Photo : लीजा हेडन ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है ,वह तीसरी बार माँ बनी है। उनकी बेटी की पहली झलक देखने के लिए सोशल मीडिया पर सभी लोग बेताब थे ,लेकिन अब हेडन ने अपनी बेटी की पहली फोटो अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दी है। तस्वीरों में लीजा अपनी बेटी को दूध पिलाती नज़र आ रही है। उन्होंने ये फोटो खासतौर पर ब्रेस्टफीडिंग वीक मनाने के लिए डाली थी।

Advertisment

Lisa Haydon Baby Photo :

लीजा हेडन ने 22 जून, 2021 को अपनी तीसरी बेटी का स्वागत किया था। लीजा अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी और अपनी प्रेगनेंसी जर्नी की फोटोज शेयर किया करती थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया और अपने फैंस को बताया की उन्होंने बेटी का नाम लारा (Lara) रखा है।

यहाँ देखे Lisa Haydon Baby Photo

इंस्टाग्राम के वीडियो के ज़रिये अनाउंस की थी प्रेगनेंसी :

लीजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी थर्ड प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी। इस वीडियो में उनके बेटे जैक ने भी अपना अपीयरेंस दिया था। गौरतलब है की साल 2016 में लिसा हेडन ने बिजनेसमैन डिनो लालवानी से शादी की थी। साल 2017 में उन्होंने अपने पहले बच्चे बेटे जैक और पिछले साल जनवरी में उन्होंने बेटे लियो का स्वागत किया था। अब इस कपल ने तीसरे बच्चे, एक बेबी गर्ल का स्वागत किया है।

ऐसे सामने आई थी लीजा हेडन के तीसरी बार माँ बनने की खबर :

हेडन की डिलीवरी की तारिख 22 जून, 2021 की थीं। जब एक फैन ने उनके तीसरे बच्चे के जन्म के बारे में पूछा, न्यू मॉम ने इसे सुर्खियों से दूर रखने का फैसला किया था। हालांकि, जब एक फैन ने उससे उसके तीनो बच्चों के बारे में पूछा, तो लिसा का जवाब उसकी बेटी के जन्म की पुष्टि के रूप में सामने आया। हेडन के इंस्टाग्राम पोस्ट में से एक पर, एक यूजर ने लिखा, “अरे क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आपकी तीसरी छोटी बच्ची कहाँ है,” जिस पर, लिसा ने जवाब दिया, “मेरी बाहों में,” और इस तरह लीजा ने बेटी के जन्म की पुष्टि की।

Advertisment

फीचर इमेज क्रेडिट : लीजा हेडन/इंस्टाग्राम


एंटरटेनमेंट