Advertisment

लॉकडाउन के समय में परिवार का ख्याल रखने के टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. परिवार में साथ खाना खाने की परंपरा बनायें


दिन भर हो सकता है की आपके परिवार में सब अपने आपने काम में व्यस्त हो लेकिन एक समय सबको साथ में खाना ज़रूर खाना चाहिए। खाना खाते समय अपने दिन भर की विशेष घटनाओं के बारे में भी चर्चा करे और अपने जीवन की परेशानियां भी साझा करे। परिवार में साथ खाना खाने से आपस में प्रेम और एक दूसरे की मदद करने की भावना बढ़ती है।
Advertisment

2. परिवार के साथ इंडोर गेम्स खेलें


अगर रोज़ न हो सके तो हफ्ते में एक दिन परिवार के साथ ज़रूर बैठे और इंडोर गेम्स खेले। आप चाहे तो सांप-सीढ़ी, शतरंज, लूडो या टेबल टेनिस खेल सकते हैं। इन खेलों की खासियत ये है की वो न सिर्फ हमारा मनोरंजन करते हैं बल्कि हमारे दिमाग के विकास में भी मदद करते हैं। इन खेलों से हमें हमेशा कुछ नया सिखने को भी मिलता है।
Advertisment

3. लॉकडाउन में परिवार में सबके मानसिकक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें


इस महामारी के कारण हमारे जीवन में बहुत अनिश्चितता का माहौल बन गया है। ऐसा किसी को भी महसूस हो सकता है। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है की हम अपने
Advertisment
परिवार जनों की मानसिक परिस्थिति से अवगत रहें। वक्त्त वक़्त पर आपस में थेरेपी सेशंस भी आयोजित करें और अपने घर में सभी को अपनी परेशानियां बांटने के लिए प्रोत्साहित करे।

4. परिवार में सभी मिल कर कुछ करें

Advertisment

जब भी समय निकल पाए आपको यहीं कोशिश करनी चाहिए की आप अपने परिवार के साथ मिल कर कोई भी क्रिएटिव काम करे। इसके तहत आप साथ में खाना बना सकते है, बागवानी कर सकते है, घर के किसी कोने को फिर से साझा सकते है, साथ में ऑनलाइन कोई योग या एक्सरसाइज की क्लास ज्वाइन कर सकते है या फिर चाहे तो कोई नयी हॉबी की भी शुरुवात कर सकते है।

5. लॉकडाउन में परिवार में पर्सनल स्पेस भी है ज़रूरी

Advertisment

परिवार में साथ वक़्त बिताना जितना ज़रूरी है सबके लिए पर्सनल स्पेस बनाये रखना भी उतना ही ज़रूरी है। हमें यहीं कोशिश करनी चाहिए की हमसे किसी के पर्सनल स्पेस में कोई दखलंदाज़ी न हो जाये। परिवार जनों में विशेष कर सबको पर्सनल स्पेस प्रोवाइड करना ज़रूरी है। आप जब खुद के साथ समय बिताकर खुद को एक्स्प्लोर कर पाएंगे तभी तो आप अपने परिवार के साथ भी सही से तालमेल बैठा पाएंगे।
सोसाइटी
Advertisment