Advertisment

क्या आपका लोगों में इंटरेस्ट जल्दी खत्म हो जाता हैं? जानिए इसके 6 कारण

author-image
Swati Bundela
New Update

 

Advertisment

क्या आप लोगों से बहुत जल्दी अपना इंट्रेस्ट लूज़ करते हैं? अगर हाँ तो बता दें कि आप इस समस्या में अकेले नहीं है, ये परेशानी कई लोगों के साथ होती है कि कोई भी इंसान केवल कुछ दिनों के लिए अच्छा लगता है लेकिन आगे चल के उससे इंट्रेस्ट खत्म हो जाता है इसलिए ख़ुद को दोष ना दें। इसका सोल्युशन तभी निकलेगा जब आपको अपनी प्रॉबलम का कारण समझ आए इसलिए हम आपको इस समस्या के कुछ कारण बताएँगे। इन्हें पढ़ कर शायद आपको कुछ मदद मिल सके। logo se jaldi interest lose krne ke kaaran.

पढ़िये आप लोगों से जल्दी इंट्रेस्ट लूज़ क्यों करते हैं -



Advertisment

1. आप सिर्फ़ अटेंशन पाना चाहते हैं

हो सकता है कि आप केवल लोगों का अटेंशन पाना चाहते हों। आपको अच्छा लगता है जब कोई आपको पसंद करता है पर आप कॉमिटमेंट नहीं चाहते। आप जिसका अटेंशन चाहते हैं उसके प्रति भी कोई गहरा लगाव नहीं रखते, ये आपका नेचर ही है।

हममें से कई लोग अटेंशन पाने की रेस में इतने आगे निकल जाते हैं कि हमें एहसास ही नहीं होता कि हम जिसका ध्यान आकर्षित करना चाह रहे हैं, उसकी हमारी ज़िंदगी में कोई ख़ास वैल्यू नहीं है और जब ये अटेंशन पाने की तलब खत्म हो जाती है तब हम उस व्यक्ति में अपना इंटरेस्ट खो देते हैं।

Advertisment

2. आप लस्ट को प्यार समझ लेते हैं

लस्ट लम्बे समय तक नहीं चलता। अगर आप किसी व्यक्ति के प्रति केवल फिज़िकली अट्रैक्टेड होते हैं तो जल्द ही उनमें इंटरेस्ट खो देते हैं। जैसे ही आपकी फिज़िकल ज़रूरतें पूरी होती हैं, आपको लगता है आपका प्यार खत्म होने लगा है। ज़ाहिर सी बात है कि यदि आपने किसी को पर्सनल लेवल पर जाने बिना केवल लुक्स के आधार पर पसंद किया था, तो एक दिन आपकी लाइफ़ में उनकी वैल्यू खत्म होना तय है।

3. आप बहुत सेंसिटिव हैं

Advertisment

जो लोग अति सवेंदनशील (सेंसिटिव) होते हैं, वो छोटी-छोटी बातों को भी दिल से लगा लेते हैं और बहुत जल्दी ऑफेंड होते हैं। ऐसे लोग हर्ट किये जाने के बाद, अपनी फीलिंग्स ज़ाहिर नहीं करते और मिसअंडरस्टैंडिंग क्लियर ना हो पाने की वजह से लोगों में अपना इंटरेस्ट खो देते हैं। ऐसा अकसर उन लोगों के साथ होता है जिन्होंने पास्ट में काफ़ी दुख झेले हैं। यदि आप एक सेंसिटिव व्यक्ति हैं तो यकीनन आपको जल्दी बुरा लगता होगा और इस वजह से सामनेवाले की वैल्यू खत्म हो जाती होगी।

4. आप ट्रस्ट नहीं कर पाते

ट्रस्ट ना हो तो इंटरेस्ट खत्म हो ही जाता है। आप किसी के ऊपर आसानी से भरोसा नहीं कर पाते, आपका शक कभी कम नहीं होता और इसी डाउट के चलते आप खुद को लोगों से दूर कर लेते हैं। आपको लगता है कि सामनेवाला व्यक्ति आपके भरोसे के लायक ही नहीं है और यही सोच कर आप मूव ऑन कर जाते हैं।

Advertisment

5. आपमें आत्मविश्वास की कमी हो सकती है

आपको डर लगा रहता है कि एक दिन आपके पार्टनर आपकी सच्चाई जान जाएँगे, इसलिए आप ख़ुद ही बैकआउट कर जाते हैं। आपको ख़ुद पर विश्वास नहीं हो पाता, आपको लगता है कि उस व्यक्ति के सामने आपकी एक गलत अच्छी बनी हुई है जबकि हकीकत में आप बेहद कमज़ोर, खोखले और वर्थलेस इंसान हैं और एक दिन वो आपका असली चेहरा देख कर आपको छोड़ देगा।

जब आपका सेल्फ एस्टीम कम होता है तो आपको लगता है कि सामनेवाला व्यक्ति आपको कुछ ज़्यादा ही एहमियत दे रहा है, आप इतनी इम्पाॅर्टेंस डिज़र्व ही नहीं करते। आप घबरा जाते हैं और उनसे अपना इंटरेस्ट लूज़ करने लगते हैं।

Advertisment

6. आपको केमिस्ट्री नहीं दिखती

यदि आप लोगों से बहुत जल्दी अपना इंटरेस्ट खो देते हैं तो इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि आपको ये रियलाइज़ हो जाता है कि ये इंसान आपके लिए पर्फेक्ट नहीं है। आप कुछ दिन उनके साथ रहते हैं, आपको उनका साथ पसंद आता है लेकिन धीरे-धीरे आपको एहसास होता है कि आप दोनों के बीच कोई केमिस्ट्री नहीं है। आपको लगता है कि इस रिश्ते को ज़बरदस्ती खीचनें का कोई मतलब नहीं होगा इसलिए आप उनसे अलग हो जाते हैं और इस तरह से आपका इंटरेस्ट खत्म हो जाता है।



Advertisment




ये थे logo se jaldi interest lose krne ke kaaran.



रिलेशनशिप लोगों से जल्दी इंट्रेस्ट लूज़ करने के कारण
Advertisment