New Update
ऐसे बहुत से तरीके हैं जिससे हम सिंगल रहकर भी खुद से प्यार कर सकते हैं क्योंकि अगर सबसे पहले हम खुद से प्यार करना सीखेंगे तब ही हम अपने आस -पास किसी और से प्यार कर पाएंगे ।
खुद को वैलेंटाइन्स पर खुश रखने के तरीके ।
प्रेजेंट गिफ्ट करें
इस वैलेंटाइन खुद को प्रेजेंट दें और खुश रहें। हम अक्सर सब के लिए गिफ्ट्स खरीदकर ोरों को ख़ुशी देते हैं पर इस वैलेंटाइन्स खुद को एक प्रेजेंट दे और खुद को प्यार करें । अपने आप को एक बेहतर इंसान बनाने का वादा करें ।
अपनी पसंदीदा मील बनाएं
सबको खाना बहुत पसंद होता है तो इस वैलेंटाइन्स पर अपनी पसंदीदा मील बनाएं और खुश हो जाएँ । कहीं न कहीं खाना हमें खुश करने में एक बहुत बड़ा रोल निभाता है ।
अपनी मनपसंद किताब पढ़े
अक्सर हमारे पास टाइम नहीं होता है । तो इस वैलेंटाइन्स डे पर अपनी फवौराते बुक पढ़े जिसे आप बहुत समय से पढ़ना चाहते थे ।इस वैलेंटाइन्स पर खुद को थोड़ा टाइम भी दें ।
अपने प्लांट्स की केयर करें
आपकी विंडो पर पड़े हुए आपके प्लांट्स बहुत टाइम से आपकी केयर चाहते है । इस वैलेंटाइन्स पर अपने प्लांट्स के लिए अपना प्यार ज़ाहिर कीजिये । अपने प्लांट्स को बहुत सारी केयर और प्यार दीजिये जिससे उनकी ग्रोथ अच्छी हो ।
अपनी नींद पूरी करें
आपकी नींद आपकी बॉडी के लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी होती है और अपनी नींद को पूरा करने के लिए हम अक्सर इस भागदौड़वाली लाइफ में टाइम नहीं मिल पता है । इस वैलेंटाइन्स अपनी नींद पूरी करने के लिए भी टाइम निकालें और अपनी केयर करें ।
हर वैलेंटाइन्स ज़रूरी नहीं की हम दूसरों के लिए ही मनाएं । ज़रूरी है की सबसे पहले हम खुद से प्यार करना सीखें ।