आज है अभिनेत्री मधु शाह का बर्थडे, जल्द नज़र आएंगी फ़िल्म ‘थलाइवी’ में

author-image
Swati Bundela
New Update
Madhoo Shah birthday news in hindi 
Advertisment


अब बड़े परदे पर अभिनेत्री मधु शाह जल्द-ही फ़िल्म ‘थलाइवी’ में नज़र आएंगी। इस फ़िल्म में अभिनेत्री मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन (MG Ramachandran) की पत्नी जानकी रामचंद्रन (Janaki Ramachandran) का किरदार निभा रही हैं। साथ ही, इस फिल्म से वो अपने ‘रोजा’ के को-स्टार अरविंद स्वामी (Arvind Swami) के साथ लंबे समय बाद काम करेंगी।
Advertisment

किस थीम पर आधारित है फ़िल्म ‘थलाइवी’ :


फ़िल्म ‘थलाइवी’ भारतीय राजनीतिज्ञ तथा तमिल नाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता के जीवन पर आधारित बायोपिक है। इस फ़िल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजनीतिज्ञ जे. जयललिता का किरदार निभाया है। साथ ही, फ़िल्म में प्रकाश राज, जिशु सेनगुप्ता, भाग्यश्री, अरविंद स्वामी, नासर, पूर्णा भी सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे।
Advertisment


अभिनेत्री कंगना ने फ़िल्म ‘थलाइवी’ का ट्रैलर अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर शेयर किया। और फ़िल्म की रिलीज़ डेट बताते हुए लिखा था – ''टू जया अम्मा, उनकी बर्थ ऐनिवर्सरी पर। सिनेमा की सूरत बदलने से लेकर एक पूरे राज्य को बदलने तक, अम्मा ने कई किस्मतों को बदला है। इनकी स्टोरी को जानिए, ‘थलाइवी’ सिनेमा में 23 अप्रैल, 2021
Advertisment
#ThalaiviTrailer @vishinduri @thearvindswami @ShaaileshRSingh @BrindaPrasad1 @neeta_lulla #HiteshThakkar #RajatArora @ZeeStudios_ #GothicEntertainment @Thalaivithefilm Official Trailer (Hindi) | Kangana Ranaut | Arvind Swamy | Vi… https://t.co/c5ZRyU5ZJp via @YouTube

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 23, 2021

इस फ़िल्म में कंगना रनौत और मधु शाह के अलावा दो अन्य महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से जानी जाने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री, ने फ़िल्म ‘थलाइवी’ में जे. जयललिता की माँ का किरदार निभाया है। भाग्यश्री इस फिल्म से फ़िल्मों में 11 साल बाद दुबारा से आ रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) से बात करते वक्त ‘भाग्यश्री’ ने कहा कि फ़िल्म में उनके कंगना के साथ कुछ ही सीन हैं, और वो बेहतरीन रूप से उभर कर आए हैं। इसी के साथ, अभिनेत्री पूर्णा फिल्म में शशिकला (Sasikala) का किरदार निभाती नज़र आएंगी। Madhoo Shah birthday news in hindi
Advertisment


 
Advertisment

 
एंटरटेनमेंट Madhoo Shah birthday news in hindi