Advertisment

महाराष्ट्र की इस महिला ने लोगों के लिए बनाये 10,000 होमेमास्क

author-image
Swati Bundela
New Update
श्रुति दांडेकर, एक क्विल्टर , जो सांगली डिस्ट्रिक्ट में रहती हैं और एरिया में और मास्क अवेलेबल कराने के लिए पूरा दिन काम करती हैं ।
Advertisment


10,000 मास्क पैक करके पुलिस को डिस्ट्रीब्यूशन और यूज़ के लिए दे दिए गए हैं किए गए थे ।
Advertisment

दांडेकर का मन्ना है कि "इस तरह के क्राइसिस के टाइम में यूज़फुल होना अच्छा लगता है ।"


"जब मैं एक बच्ची थी , मेरी दादी मुझे उन वॉर के बारे में कहानियां सुनाती थीं जो उन्होंने देखि थी ।उन्होंने मुझे उस टाइम के बारे में बताया, जब इंडिया में वीमेन सोलजर्स के लिए स्वेटर बनती थी। COVID 19 के अगेंस्ट इस वॉर में डॉक्टर्स और उनकी टीमें हमारे सैनिकों कि तरह फ्रंटलाइन पे लड़ रही है । ” श्रुति दांडेकर ने कहा ।
Advertisment

श्रुति ये पता लगाना चाहती थी कि वो किस तरह इस सिचुएशन में सबकी हेल्प कर सकती हैं । आस-पास के लोगों की एक टीम के साथ, श्रुति ने मास्क बनाने का टास्क लेलिया।

श्रुति ने सभी से मदद करने कि रिक्वेस्ट कि है ।

Advertisment

“मास्क बेचने के लिए ना बनाएं। कुछ अपने लिए बनाएं। और जब आप अपने लिए बना रहे हो तो कुछ एक्स्ट्रा बनाले और उन्हें बाँट दे। "

आइये जानते है श्रुति के कुछ बेहतरीन आइडियाज

Advertisment

उन्हें अपने दूध वाले को दें जो हर सुबह आपके घर तक आने का रिस्क उठाता है।

उन्हें पुलिसमैन को दें, जो हम सबकी लाइफ बचने के लिए खुद कि लाइफ रिस्क कर रहे हैं ।
Advertisment


उन्हें बाजार में सब्जी बेचने वाले को दे और मेडिकल शॉप के ओनर को दे - जी हां, उनके पास भी मास्क्स कि कमी है ।
Advertisment

उन्हें उन लोगो को दे जिन्हे बाहर जाना पड़ रहा है ताकि हम घर के अंदर कम्फर्टेबली रहें ।

और आखिरी लेकिन कम से कम नहीं, अस्पतालों के लिए N95 मास्क छोड़ दें।

इंस्पिरेशन सेहत
Advertisment