Advertisment

क्या रिलेशनशिप और करियर में से किसी एक को चुनने का सिलसिला कभी खत्म होगा?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

ऐसा दिखाया जरूर जाता है कि उन्होंने ऐसा करके अपनी लाइफ का सबसे खूबसूरत फैसला लिया है। उसके ऐसा करने पर उसका पार्टनर खुश है क्योंकि उसका सपना सच हो गया है! और वह खुद मुस्कुराती जरूर है, लेकिन उसका सपना मर गया होता है, वह सपना जिसे उसने अपने कॉलेज या स्कूल के दिनों से देखा और संजोया था। (महिलाओं के लिए करियर या रिश्ता जरूरी)


महिलाओं के लिए करियर के क्या मायनें, उन्हें तो रिश्ते संभालना आना चाहिए, है ना! (mahilaon ke liye career ya rishta jaruri )

Advertisment

हमारी सोसायटी ने हमेशा से ही महिलाओं को ऐसे मोड़ों पर लाकर खड़ा किया है, जहां उन्हें दो चीजों में से किसी एक को चुनने के लिए और इसके साथ ही दूसरी चॉइस के साथ समझौता करने के लिए कहा गया हो और जब बात उनके करियर की आती है तो इसे अहमियत देना तो समाज ने सीखा ही नहीं है। कुछ बुद्धिजीवी लोगों के अनुसार, महिलाएं केवल किचन में खाना बनाते हुए और घर में बच्चों को पालते हुए ही संस्कारी लगती हैं, और जब वे काम करने बाहर जाती हैं तो इससे उनके घर की ‘इज्जत’ कम हो जाती है। पहले महिलाएं अपने पति को संभाले, उनके काम, उनकी जिम्मेदारियां और फिर बच्चे क्योंकि बच्चे पालने की जिम्मेदारी तो केवल मां की ही होती है, पुरुषों का इससे क्या ही लेना-देना है।

और जब बात करियर और रिश्तों की हो रही है, तो आपके पास ऑप्शन तो है ही नहीं, आपको अपने रिश्तों को ही चुनना हैं, क्योंकि सोसायटी को लगता है कि हम दोनों जिम्मेदारियां तो एक साथ संभाल ही नहीं सकते और यह तो छोड़िए, उनके विचारों के अनुसार, तो दोनों जिम्मेदारियों को संभालने की जरूरत ही नहीं है। अगर आपका करियर आपके रिश्ते में अड़चन बन रहा है तो आपको करियर को ही छोड़ देना चाहिए क्योंकि रिश्ते ही तो हैं जो आपको इस दुनिया के सामने एम्पावर करते हैं और आपको अपने पैरों पर खड़े होने का मौका देते हैं! (महिलाओं के लिए करियर या रिश्ता जरूरी)
Advertisment


क्योंकि आप सिर्फ एक महिला है?


आपके पार्टनर या हस्बैंड का ट्रांसफर हो गया है या उसे किसी और शहर में नई जॉब मिल गई है और वह अपनी जॉब को लेकर बेहद खुश है। ना केवल वह, बल्कि आप भी उसकी सफलता मे उतनी ही खुश हैं। अब जब, ट्रांसफर हुआ है तो यह शहर छोड़कर दूसरे शहर में जाना होगा और इसके लिए आपसे उम्मीद की जाएगी कि आप भी उनके साथ जाएं, चाहे फिर आपको अपने करियर की बली ही क्यों ना देनी पड़े। (महिलाओं के लिए करियर या रिश्ता जरूरी)
Advertisment


पार्टनर को दूसरी सिटी में जाना है, अपने करियर की अगली सीढ़ी पर चढ़ना है, यह सही है और आपको इसमें अपने पार्टनर को सपोर्ट करना चाहिए लेकिन उनकी इस खुशी की कीमत आपको अपने करियर के दरवाजे पर ताला लगाकर चुकानी पड़े तो यह तो न्याय नहीं। आप अपना सब छोड़कर, इस शहर में अपनी जॉब/बिजनेस, छोड़कर उनके साथ जाएं, इसे सपोर्ट करना नहीं बल्कि अपने सपनों से समझौता करना कहा जाएगा और यह इसलिए क्योंकि आप एक महिला हैं।
जो रिश्ते आपके पैरों में बेड़ियां बनने लगे, उनका होना और ना होना एक बराबर है।
Advertisment


आपकी लाइफ का हर एक रिश्ता आपके अच्छे और बुरे समय में आपको सपोर्ट करने के लिए होता है ना कि हर बार आपको नीचे लाने के लिए और अगर ऐसा है तो आपको उन रिश्तों की जरूरत ही नहीं होनी चाहिए। जब आप सही व्यक्ति के साथ एक रिश्ते में होंगे तो आपको ये चॉइस बनाने की जरूरत ही नहीं होगा, और वह व्यक्ति आपको आपके ड्रीम करियर और आपके सपनों को पीछे छोड़ने के लिए नहीं, बल्कि आपको उन्हें पूरा करने के लिए मोटिवेट करेगा।
Advertisment


करियर और प्यार के बीच चुनने का फैसला आपका होना चाहिए


यकीनन ही हम सभी की लाइफ में ऐसे कई मौके आते हैं, जब हमें चॉइस बनानी पड़ती हैं। चाहे आप एक पुरुष हों या एक महिला, हर किसी की लाइफ में ऐसा समय आ सकता है, जब आपकी पर्सनल लाइफ और काम के बैलेंस बिगड़ने लगता है। ऐसे में आपको अपने करियर और प्यार के बीच चुनना पड़ता है और जब आप ऐसा करते हैं तो यह फैसला आपका होना चाहिए। अगर आप अपनी खुशी से अपने रिश्ते को चुन रही हैं और इसके लिए आपको अपने करियर को छोड़ते हुए भी खुशी हो रही है तो यह आपकी चॉइस है और इसमें कोई बुराई नहीं। लेकिन अगर आपको मजबूरन अपने करियर को छोड़ना पड़ रहा है जिसके लिए आप अपनी जिंदगी के कई कीमती साल न्योछावर किए हैं तो इसे सही कहना बिल्कुल गलत होगा। (महिलाओं के लिए करियर या रिश्ता जरूरी)
Advertisment

इसलिए अपने लिए किसी और को फैसले ना लेने दें। आपकी लाइफ, आपका करियर आपके लिए उतना ही कीमती है, जितना कि आपके पार्टनर का। इसलिए हर बार समझौता आप ही क्यों करें, हर बार आपको ही क्यों चुनना पड़े, हर बार त्याग आप ही क्यों दें। इस बार आप अपनी खुशी चुनें और देखें कि क्या आपका पार्टनर इसमें आपको सपोर्ट करता है या नहीं? अगर हां, तो आपको अपनी खुशियों को चुनने में झिझक नहीं होगी और अगर ना, तो यह रिश्ता आपके लिए है ही नहीं।(महिलाओं के लिए करियर या रिश्ता जरूरी)
सोसाइटी रिलेशनशिप महिलाओं के लिए करियर या रिश्ता जरूरी
Advertisment