मलाइका अरोरा ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज

author-image
Swati Bundela
New Update
Malaika Arora gets COVID vaccine news in hindi

अभिनेत्री मलाइका अरोरा ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर लिखा - ''मैंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। हम सभी इसमें एक साथ हैं। (I took the first dose of the COVID vaccine. Because #wereinthistogether! Lets go warriors, lets win this #WarAgainstVirus. Dont forget to take yours soon !)

मलाइका अरोरा ने लीलावती अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। वैक्सीन लगवाते वक्त मलाइका ने मास्क पहना हुआ है, और अपनी यह फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मलाइका ने हेल्थकेयर वर्कर्स की भी तारीफ़ की। और साथ-ही उनको धन्यवाद किया।

देशभर में 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर का हर व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन लगवा पाने के सक्षम हो पाया है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा था - ''मैं 45 साल से ऊपर के हर व्यक्ति से अनुरोध करता हूँ कि वो अपना नाम रजिस्टर करवाएँ और खुद को कोविड-19 वैक्सीन लगवा लें। हमारे पास कोविड-19 वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, इस मामले में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।'' साथ ही, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि भारत में कुल 4.85 करोड़ लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लग चुकी है। ''फ़रवरी के महीने में कोविड-19 वैक्सीन लगने का दैनिक औसत (daily average) लगभग 3.50 लाख रहा और मार्च में यह बढ़कर 15 लाख हो गया है।''

बीते दिनों, जाने- माने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। यह जानकारी खुद अमिताभ ने अपने ब्लॉग में शेयर की। इससे पहले प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुकी हैं।



एंटरटेनमेंट Malaika Arora gets COVID vaccine news in hindi