Mandira Bedi Talks About Her Strength: मंदिरा बेदी ने कहा "मेरे बच्चे हैं मेरे जीने की वजह"

author-image
Swati Bundela
New Update


मंदिरा बेदी के पति की कुछ समय पहले ही हो चुकी है मृत्यु जिसके बाद मंदिरा ने अपने बच्चों को अपनी जीने की उम्मीद बताई।

Advertisment

मंदिरा ने बताया अपने बच्चो को अपनी सबसे बड़ी ताकत (Mandira Bedi Talks About Her Strength)

बॉलीवुड एक्सट्रेस मंदिरा बेदी ने बताया कि वह फिलहाल सिर्फ अपने बच्चों पर ध्यान दे रही है और वह अपने बच्चों के लिए एक अच्छी मां बनना चाहती है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे उनकी सबसे बड़ी ताकत है जो उन्हें एक अच्छी इंसान बनने में मदद करती है। मंदिरा बेदी के पति कुछ राज कौशल की हार्ट अटैक से जून 2021 में मौत हो गई।

मंदिरा को दो बच्चे हैं जिनका नाम है वीर और तारा। मंदिरा कहती है कि उनके बच्चे उनके लिए मोटिवेशन का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वह जो भी करती है वह सिर्फ अपने बच्चों के लिए करती है और कहा " उनकी वजह से ही आज मैं अपनी जिंदगी में कुछ कर पा रही हूं" । मंदिरा ने अपने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे बच्चे मुझे हमेशा प्रोत्साहित करते हैं और मेरा हौसला बढ़ाते हैं।

Advertisment

मंदिरा बेदी थी कई हिट फिल्मों का भाग

मंदिरा बेदी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी है जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और दस कहानियां। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया जैसे शांति, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और 24। मंदिरा बेदी फिलहाल रोमेडी नाउ चैनल के शो लव लाफ लिव के थर्ड सीजन के लिए काम कर रही है। इस शो में मंदिरा बेदी बतौर होस्ट काम कर रही है।





एंटरटेनमेंट