Advertisment

मिलिए एवेरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली कश्मीरी महिला से

author-image
Swati Bundela
New Update
क्या आप जानते हैं नाहिदा मंज़ूर कौन है ? अगर नहीं पता तो जान लीजिए, नाहिदा मंज़ूर माउंट एवेरेस्ट पे जाने वाली पहली कश्मीरी महिला हैं ।
Advertisment




Advertisment

इनके बारे में कुछ और बातें जानें



Advertisment


1. नाहिदा मंज़ूर श्रीनगर की रेजिडेंट हैं। इन्होंने 10 साल की उम्र से पहाड़ों पर चढ़ना शुरू कर दिया था। बाद में, माउंटेनियरिंग उनका जूनून बन गया। 2017 में, इन्होंने माउंटेनियरिंग के कुछ प्रोफेशनल कोर्स भी किये। इन्होंने स्कीइंग और रॉक क्लाइम्बिंग का भी कोर्स किया। इन्होंने नेहरू इंस्टिट्यूट और स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग से कोर्स किया।



2. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर जाने से पहले, मंज़ूर ने माउंट डॉ टिब्बा, मनाली (6001 मी.) और फ्रेंडशिप पीक ऑफ़ हिमाचल (5,289 मी.) के अलावा पीर पंजाल में माउंट तातातुकी और श्रीनगर की हाईएस्ट पीक माउंट महादेव पे बागी चढ़ाई की।
Advertisment


3. एक मिडिल क्लास फैमिली से आकर, इनके पास एडवेंचर के लिए खर्च करने के लिए 30 लाख रूपए नहीं थे। इसलिए, सोशल मीडिया पर एक क्राउड - फंडिंग कैंपेन शुरू किया, ताकि वह अपने बचपन का सपना पूरा कर सके।



Advertisment


इन्होंने स्कीइंग और रॉक क्लाइम्बिंग का भी कोर्स किया। इन्होंने नेहरू इंस्टिट्यूट और स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग से कोर्स किया।



Advertisment

4. इन्होंने लिखा था : 23 साल की उम्र में, मेरे जैसे किसी व्यक्ति के लिए, जो एंड्स मीट करने के लिए स्ट्रगल कर रहा है, उसके लिए 30 लाख रुपये खर्च करना एक इम्पॉसिबल टास्क है । लेकिन मेरा मानना है कि पैसे जैसी कोई चीज़ आपको बड़े सपने देखने से नहीं रोकती है और यही मुझे लोगों के सपोर्ट की ज़रुरत हैं।





Advertisment

5. इस क्राउड फंडिंग कैंपेन ने श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर शाहिद चौधरी के साथ कई लोगों को अटरेक्ट किया था। उन्होंने कहा : यह पूरी वैली के लिए बड़ी अचीवमेंट है और उन्होंने दुसरो को भी रास्ता दिखाया है। हमें उसपर गर्व है।





6. नाहिदा मंज़ूर आर्ट्स की छात्रा हैं और अपने लास्ट ईयर में हैं।  इन्हें टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और राइडिंग भी पसंद है।






(यह आर्टिकल महिमा द्वारा लिखा गया है )
इंस्पिरेशन
Advertisment