Advertisment

पांच मेथी के हेल्थ के लिए फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
मेथी के बीज पीले रंग के छोटे से होते हैं। इसके अलावा सर्दियों के मौसम में मेथी की भाजी आने लगती है जिसे सब लोग बहुत चाव से खाते हैं। मेथी के कई हेल्थ फायदे होते हैं जैसे कि मेथी के पत्तों में आयरन, कैल्शियम , फॉस्फोरस और प्रोटीन होता है। इसके साथ साथ मेथी में विटामिन K अत्याधिक मात्रा में होता है जो कि स्वस्थ के लिए बहुत लाभदायक होता है। आज हम बात करेंगे हेल्थ के लिए मेथी के फायदे के बारे में -
Advertisment


1. मेथी के फायदे पेट के लिए



मेथी पेट के लिए बहुत अच्छा होता है। इस से पाचन क्रिया अच्छा रहता है। पाचन क्रिया अच्छा रहने से पूरा शरीर अच्छा रहता है और शरीर में ताकत बनी रहती है।
Advertisment


2. हाई बीपी - मेथी के फायदे



मेथी दाना उन लोगों के लिए बहुत अच्छा होता है जिनकों हाई बीपी,
Advertisment
डायबिटीज और पेट ख़राब की दिक्कत होती है। मेथी दाने को रात को गलाकर रख दें इसके बाद सुबह उठ कर खाली पेट खालें, इस से आपको बीपी की समस्या से आराम मिलेगा।

3. मेथी की सब्जी - मेथी के फायदे

Advertisment


वैसे तो मेथी की सब्जी अपने आप में भी बहुत गुणकारी होती है पर अगर आप इसकी सब्जी में कुछ चीज़ें डाल लें तो वो औषधी की तरह काम करती है। मेथी की सब्जी बनाने के लिए उस में अदरक और गरम मसाला डालें और फिर खाएं। इस से रक्तचाप की बीमारी से आराम मिलता है और कब्ज में ही फायदा होता है। अगर आपको गैस की समस्या है और आपकी गैस अच्छे से निकल नहीं पाती है तो आप मेथी जरुरी खाएं ये आपको बहुत फायदा करेगी।

4. शुगर

Advertisment


अगर आपको डाइबिटीस है तो आप रोजाना सुबह शाम मेथी का रस पिएं इस से आपको डाइबिटीस कंट्रोल करने में आराम मिलेगा। हरी मेथी खून में शक्कर की मात्रा को कम कर देती है इसलिए ये डाइबिटीस रोगियों के लिए असरदार होती है।

5. मानसिक सक्रियता



अगर आप रोजाना मेथी के दाने रात को भिगोने के बाद सुबह उठकर खाते हैं तो आपका पाचन आसान होता है और रक्तचाप भी सरल तरीके से हो जाता है। ऐसा होने से आपका मानसिक सक्रियता बढ़ती है और आपका दिमाग अच्छे से चलता है।
सेहत
Advertisment