Mira Rajput New Post : मीरा की इंस्टाग्राम "ज़ूम vs रियलिटी" पोस्ट

author-image
Swati Bundela
New Update

मीरा कपूर की इंस्टाग्राम पोस्ट क्या और कैसी हैं ?


हाल में ही इन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली जिस में इन्होंने पिंक कलर की ब्राइट ड्रेस पहनी है और इसके कैप्शन में इन्होंने लिखा है " ज़ूम vs रियलिटी "। कैप्शन में इन्होंने फोटो के लिए क्रेडिट्स भी दिए और उस से पता लगता है कि इनकी ये फोटो भाई ईशान खट्टर ने क्लिक की है।

मीरा की इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्या रिस्पांस आया ?


सभी लोग इनकी इस पोस्ट की बहुत तारीफ कर रहे हैं। इंस्टाग्राम के सभी फैंस दिल और अलग अलग इमोजी भेजकर कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं। मीरा का स्टाइल गेम इतना स्ट्रांग हैं कि ये अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ती आयी हैं। इनकी हर एक पोस्ट और फोटो में ये ऐसा कुछ पहनती है कि सभी इनके फैशन के दीवाने हो जाते हैं।

मीरा की रेड ड्रेस हुई थी वायरल


मीरा कपूर ने इनके इंस्टाग्राम पर फुल रेड ड्रेस में फोटो डाली थी। इस में ये बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लग रही हैं। सभी जगह से इनको भर भर के तारीफें मिली थीं। इन्होंने इनकी फोटो के कैप्शन में लिखा लुकिंग एट द ब्राइट साइड। फोटो पोस्ट करने के बाद से मीरा का कमैंट्स एकदम भर गया था। फैंस इनके इस लुक के खूब दिवाने हो रहे थे।

इस से पहले मीरा बच्चे की परवरिश पर कमेंट को लेकर चर्चा में थीं ?


बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक इंस्टाग्राम लाइव में खुलासा किया कि वह अपने पति के साथ समान रूप से पेरेंटिंग कर्तव्यों को विभाजित करती हैं। दो छोटे बच्चों की 26 वर्षीय मां ने कहा, “पिताजी को दाई की तरह न मानें, उन्हें माता-पिता की तरह मानें।”
एंटरटेनमेंट