Advertisment

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Miss Universe Harnaaz Sandhu:  भारत के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण और गर्व का दिन है। भारत की हरनाज़ कौर संधू ने आज 21 साल बाद, एक बार फिर मिस यूनिवर्स का पेजेंट जीता है। हरनाज़ इंडिया की तीसरी मिस यूनिवर्स बनी हैं, लारा दत्ता और सुष्मिता सेन के बाद।

देश के साथ साथ, हरनाज़ के परिवार के लिए भी यह काफी इमोशनल, प्राउड और यादगार पल है। इसलिए आज सोशल मीडिया पर हरनाज़ की मां रूबी संधू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जानिए क्या है उस वीडियो में।

हरनाज़ की मां की वायरल वीडियो 

Advertisment

एक इंटरव्यू में मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू की मां रूबी संधू ने अपनी बेटी की इस इतिहासिक जीत पर अपने इमोशंस और फीलिंग बयान की। इंटरव्यू में रूबी संधू ने कहा, "अभी मैं बहुत एक्साइटेड हूं और अपने इमोशंस को व्यक्त नहीं कर सकता उसकी इस जीत के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं। आप कह सकते हैं, यह सब एक मां की फीलिंग्स है।" 

रूबी संधू ने बताया की, सुबह से वह अपनी बेटी की सफलता के लिए प्रार्थना कर रही थीं, जिसकी वजह से उन्होंने लास्ट राउंड और विनिंग सेरेमनी भी नहीं देखी। रूबी संधू ने इसके साथ कहा कि, मैं गुरुद्वारे में पूजा कर रही थी। मैं तो बस यही दुआ कर रही थी कि हरनाज ताज जीत जाए। मेने बाबा जी से कहा था कि मैं घर तब ही जाऊंगी जब मेरी बेटी को ताज मिलेगा।

मेरे बच्चे मुझे बता रहे थे की अब टॉप 3 में आ गई, अब टॉप 2 में। मैं गुरुद्वारे में बैठी हुई खुश हो रही थी और रो रही थी। मैं बाबा जी का धन्यवाद करती हूं और मैं अपनी खुशी व्यक्त नहीं कर सकती।

Advertisment

हरनाज़ और उनकी मां का रिश्ता

हरनाज़ की मां से सवाल पूछे जाने पर की जब हरनाज़ वापिस आयेगी तब आप क्या करेंगी? तो रूबी संधू ने जवाब दिया, मैं उसको जोर से गले लगाऊंगी और उसे बातें करूंगी क्योंकि 3-4 महीने से उस से अच्छे से बात नहीं हो पाई। और उसे मक्की दी रोटी खिलाऊंगी वो उसकी फेवरेट है। हरनाज़ की मां एक गाइनेकोलॉजिस्ट हैं और हरनाज़ अपने पूरे परिवार के बेहद करीब है।

 हरनाज़ ने एक पोस्ट में लिखा था, "मेरी माँ मेरी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन रही हैं, वह मेरे सपनों की क्रिएटर हैं और उसी को हासिल करने की सीढ़ी भी।" इसके साथ ही फिनाले से पहले हरनाज़ ने अपने परिवार के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था और लिखा था, मेरी स्ट्रेंथ, मेरी लाइफलाइन। 

Advertisment

सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने दी बधाई

सुष्मिता सेन बनी थी इंडिया की सबसे पहली मिस यूनिवर्स 1994 में। सुष्मिता सेन ने हरनाज़ को उसकी इस इतिहासिक जीत पर बधाई दी और कहा, "हर हिंदुस्तानी की नाज़। आप पर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं, बधाई हो हरनाज। इतनी खूबसूरती से भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए धन्यवाद।"

https://twitter.com/thesushmitasen/status/1470326980214071303?s=20

Advertisment

इसके साथ ही इंडिया की दूसरी मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने भी हरनाज़ को बधाई दी और कहा, बधाई हो हरनाज़, क्लब में आपका स्वागत है। हमने इसके लिए 21 साल का लंबा इंतजार किया है। हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। एक बिलियन सपना सच हो गया।"

https://twitter.com/LaraDutta/status/1470227861164511235?s=20



न्यूज़ एंटरटेनमेंट
Advertisment