/hindi/media/post_banners/Y5igwEjJQYOlC1PiWMUj.png)
Mission Majnu Release Date: रश्मिका मंदना और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू की रिलीज डेट आ चुकी है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ ने अनाउंस की रिलीज डेट।
Mission Majnu Release Date: मिशन मजनू फिल्म रिलीज होने वाली है अगले साल
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदना की फिल्म मिशन मजनू की रिलीज डेट आज अनाउंस हुई है। मिशन मजनू 13 मई 2022 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के रिलीज डेट के बारे में बताया। इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर है रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म के रिलीज डेट को अनाउंस करने के साथ सोशल मीडिया पर लिखा है कि तैयार हो जाइए इंडिया के सबसे बड़े गुप्त अभियान को देखने के लिए जिसमें पाकिस्तान की अवैध परमाणु महत्वाकांक्षाओं को इंडिया ने पटरी से हटा दिया था। रश्मिका को जब सिद्धार्थ के एक्टिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा की की तारीफ। रश्मिका ने कहा कि सिद्धार्थ उनके सीनियर है और एक बहुत अच्छे इंसान हैं जिनके साथ का करने में उन्हें बहुत अच्छा लगा।
फिल्म में रश्मिका और सिद्धार्थ के अलावा ये स्टार्स आएंगे नज़र
रश्मिका मंदना और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी फिल्म में को देखने के लिए उनके फैंस उत्सुक है। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा और भी स्टार है शामिल। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना के अलावा शरीफ हाशमी और कुमुद मिश्रा भी आने वाले हैं नजर।