Mothers Day 2021 - जानिए एक्ट्रेस करीना कपूर की 5 मदरहुड टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
करीना कपूर हमेशा से उनके बच्चों को लेकर चर्चा में रही हैं। कुछ समय पहले ही करीना ने उनके तैमूर एक बाद दूसरे बेटे को जन्म दिया है। करीना अपनी प्रेग्ननस्य को इतना एन्जॉय करती हैं कि सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अब अपनी प्रेगनेंसी की फोटोज शेयर करने लगे हैं। ये ट्रेंड करीना ने ही चालू किया था और इसको लेकर अब सभी अलर्ट हो गए।
Advertisment

करीना कपूर मदरहुड को लेकर क्या सोचती हैं ?


Advertisment

1. प्रेगनेंसी मतलब करियर का अंत नहीं होता है


करीना कपूर ये मानती हैं कि किसी भी हस्ती का गर्भावस्था में होने का मतलब उनके करियर का अंत नहीं होता है। हमेशा से कई सालों से ऐसा चलता आया कि एक बार आपकी शादी हो जाए या आप माँ बन जाएं तो फिर महिलाएं काम और करियर पर ध्यान नहीं दे सकतीं और उन्हें सब छोड़ घर संभालना होता है। करीना ने इस प्रथा का बहुत ही शानदार तरीके से खात्मा किया है।
Advertisment

2. प्रेगनेंसी एक प्यारा अनुभव है


करीना जब पिछली बार माँ बनी थी तब उन्होंने कहा था कि ” मुझे याद हैं वो लम्बी रातें और दिन जब में सोया नहीं करती थी। कुछ दिन चिड़चिड़े थे जब में अपने बच्चे को चुप कराने की कोशिश किया करती थी तो कुछ आनंदित थे जब में एक नए जीवन को इस दुनिया में लाने का अवसर पाने से खुश थी “।
Advertisment

3. करीना प्रेगनेंसी को कोई बीमारी नहीं मानती हैं


करीना अपने बच्चों को करियर के साथ बहुत अच्छे से मैनेज करती हैं इसको लेकर भी वो चर्चा में रहती हैं। करीना अपनी प्रेगनेंसी के आखिरी महीने तक भी अपना काम चालू रखती हैं। करीना सभी शूट्स और शोज़ करती रहती हैं। ये अपने आप को बहुत अच्छे से मैनेज कर के रखती हैं।
Advertisment

4.  ब्रेस्टफीडिंग है जरुरी


करीना हमेशा से ही बच्चे की ब्रेस्टफीडिंग और सभी टीकाकरण पर ज़ोर डालती आयी हैं। इनका कहना है कि बच्चा पैदा होने एक एक घंटे के अंदर उसको माँ का दूध देना बहुत जरुरी है और उसके बाद कम से कम बच्चे को 6 महीने तक दूध पिलाना चाहिए ताकि सभी जरुरी पोषण बच्चे को मिलजाएं।
Advertisment

5. टीकाकरण है जरुरी


इसके अलावा जब तक आपका बच्चा एक साल तक का होता है उसके सभी टीकों का ध्यान रखें। सारे टीके बच्चे को सही समय पर लगवाना बहुत जरुरी होता है इस से वो कई बीमारियों से बचते हैं।
एंटरटेनमेंट