Advertisment

अपनी बेटी को बॉडी शेमिंग के शिकार होने से रोकिये

author-image
Swati Bundela
New Update
जैसा की हम सब जानते हैं की मदर'स डे आनेवाला है और हर साल की तरह हम सब बस इसी कोशिश में लग जाते हैं की उस एक दिन के लिए अपनी माँ को स्पेशल फील करवाएं । एक माँ और बच्चे का रिश्ता बहुत ही अनोखा और ख़ास होता है । माँ बनना हर औरत के लिए बहुत सौभाग्य की बात होती है पर सच तो यह है हम सब के जीवन में ऐसे बहुत से पल होते हैं जब हमे लगता है की हमारी माँ हमे समझती नहीं है या हमारी माँ को उस वक़्त हमारा साथ देना चाहिए था, हमे प्रोटेक्ट करना चाहिए था और कभी कभी इसी वजह से इस प्यारे से रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है ।

Advertisment

जीवन में कभी -कभी हम सब के लिए ऐसा समय भी आता है जब हमे लगता है की इस समय हमे हमारी माँ का सपोर्ट मिलना चाहिए था पर उन्होंने हमारा साथ नहीं दिया ।



आज हम बात करेंगे ऐसी ही एक कहानी की । सान्वी कपूर, सेकंड ईयर एम बी ऐ की स्टूडेंट एक मिडिल क्लास फॅमिली में चार भाइयों की इकलौती बहन। एकलौती बहन होने के नाते उसे बहुत प्यार मिला पर उसे बहुत सी चीज़ों से अकेले गुज़ारना भी पड़ा । जवानी की देहलीज़ पर जब उसने पैर रखा तब उसके अंदर भी काफी शारीरिक और मानसिक बदलाव हुए । ऐसा ही एक बदलाव था उसका हैवी ब्रैस्ट साइज जिसके कारण उसका कॉन्फिडेंस लो होने लगा और अकेली बहन होने के कारण भी वो किसी से कुछ नहीं शेयर कर पाई ।

Advertisment


उसकी दादी से उसे बहुत डर लगता था क्योंकि वो पुराने ख्यालों की स्ट्रिक्ट महिला थी और घर की बड़ी भी थी। उसके ब्रैस्ट साइज को देखकर उसकी दादी उसे ताने देती और भी न जाने क्या -क्या कहती । उसे इन बातों का बहुत बुरा लगता और तो और सबसे ज़्यादा बुरा लगता उसे उसकी माँ के कुछ न कहने का और उनके चुप रहने का । और किसी से नहीं पर उसे अपनी माँ से उम्मीद थी की कम से कम उसकी माँ तो उसे समझेंगी और दादी के सामने उसका साथ देंगी और उन्हें समझाएंगी की यह नेचुरल है और इसमें उसकी क्या गलती पर किसी ने उसे नहीं समझा और वो धीरे -धीरे मेन्टल इलनेस का शिकार होती गयी ।

मदर होने के नाते अपनी नन्ही परी को संभाले

Advertisment


हम अक्सर देखते हैं की ऐसी बहुत सी बाते होती हैं जिसमे मदर'स अपने बच्चों को सपोर्ट नहीं कर पाती या नहीं समझ पाती और जिसका नतीजा यह निकलता है की माँ और बच्चों का आपस में रिश्ता ख़राब हो जाता है । यह सब बातें बच्चों के मन में कड़वी छाप छोड़ती हैं । खासतौर पर माताओं के लिए बेटियों को समझना बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि एक माँ ही अपनी बेटी के अंदर हो रहे शारीरिक बदलावों को उसको समझा सकती है ।



और अगर आपके पास ऐसी माँ हैं जो आपको कदम -कदम पे समझकर आपका साथ देती हैं तो इससे ज़्यादा बढ़कर आपके लिए जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं है । इसके लिए उनके शुक्रगुज़ार रहे ।
#फेमिनिज्म पेरेंटिंग
Advertisment